/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/traffic-month-2025-11-13-08-04-51.jpg)
लखनऊ में यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह 2025 के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और नियम पालन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते पाए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु जनपद के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर तैनात यातायात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों ने नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है।
तीन सवारी बैठाने के 180 वाहनों का किया चालान
पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 3902 चालान किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले दोपहिया वाहनों पर हेल्मेट न पहनने के सामने आए हैं, जिनकी संख्या 2702 है। इसके अलावा नो-पार्किंग नियमों के उल्लंघन के 665, दोषपूर्ण नंबर प्लेट के 115, बिना बीमा के 70, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 70 और तीन सवारी बैठाने के 180 चालान किए गए। वहीं, गंभीर उल्लंघनों के चलते कुल 21 वाहन सीज भी किए गए हैं।
यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानोंहजरतगंज, चारबाग, अलीगंज, इंदिरा नगर, गोमतीनगर आदि क्षेत्रों में यह अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के बावजूद यदि वे उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी दिखाएं, यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के सहयोग से राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us