Advertisment

Lucknow News: यातायात नियमों की अनदेखी पर 3902 चालान, 21 वाहन किए गए सीज

लखनऊ में यातायात माह 2025 के तहत पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 3902 चालान किए। इनमें 2702 चालान बिना हेल्मेट चलने वालों के हैं, जबकि 21 वाहन सीज किए गए। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की है।

author-image
Shishir Patel
Traffic Month

लखनऊ में यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह 2025 के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और नियम पालन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते पाए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु जनपद के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर तैनात यातायात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों ने नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है।

तीन सवारी बैठाने के 180 वाहनों का किया चालान 

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 3902 चालान किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले दोपहिया वाहनों पर हेल्मेट न पहनने के सामने आए हैं, जिनकी संख्या 2702 है। इसके अलावा नो-पार्किंग नियमों के उल्लंघन के 665, दोषपूर्ण नंबर प्लेट के 115, बिना बीमा के 70, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 70 और तीन सवारी बैठाने के 180 चालान किए गए। वहीं, गंभीर उल्लंघनों के चलते कुल 21 वाहन सीज भी किए गए हैं।

यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी 

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानोंहजरतगंज, चारबाग, अलीगंज, इंदिरा नगर, गोमतीनगर आदि क्षेत्रों में यह अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के बावजूद यदि वे उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी दिखाएं, यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के सहयोग से राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें।

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम ने गोण्डा से दबोचा आरोपी, 11 लाख रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप में

यह भी पढ़ें: Crime News: ललितपुर की 50,000 इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह लखनऊ से गिरफ्तार , साल 2019 से चल रही थी फरार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नगराम में पटाखा गोदाम में भीषण धमाका, पराली की आग से हुआ विस्फोट, बाल-बाल बचे लोग

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment