/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/pps-officers-transfer-2025-09-17-22-39-31.jpg)
पीपीएस अफसरों का तबदला
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार की देर शाम को 44 पीपीएस अफसरों का तबदला किया हैं। इससे पहले सात आईपीएस के तबादले हुए थे।शासन ने एक बार फिर राज्य के 44 पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसमें संभल की घटना के बाद चर्चा में आए अनुज चौधरी का भी नाम शामिल है। अनुज चौधरी को फिरोजाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इन तबादलों में विजय प्रताप यादव को उप सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, सीतांशु कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ, अभिषेक यादव को उपसेना नायक 6वी वाहिनी एसएसएफ अयोध्या, अमित कुमार राय को अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) खीरी, आनंद कुमार पांडेय को आगरा से अपर पुलिस अधीक्षक (उतरी) जनपद देवरिया की जिम्मेदारी साैंपी गई है।
अभिषेक को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ की सौंपी जिम्मेदारी
इनके अलावा अभिषेक कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ, प्रभात कुमार द्वितीय को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी मुख्यालय लखनऊ, श्यामकांत को बलिया से अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती, बृजनंदन राय को बलरामपुर से अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) प्रतापगढ़, संजीव कुमार दीक्षित को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ, कृष्ण गोपाल सिंह को फतेहपुर से अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बिजनौर बनाया गया हैं।इसी तरह दिनेश कुमार शुक्ला को सीतापुर से अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बलिया, संतोष कुमार तृतीय को कासगंज से अपर पुलिस उपयुक्त (उत्तरी) गौतम बुद्धनगर, राजकुमार पांडेय को सीतापुर से गोरखपुर बनाया गया हैं।
प्रीति सिंह को मेरठ से झांसी तबादला
इसके अलावा सोहराब आलम को झांसी से कानपुर, प्रीति सिंह को मेरठ से झांसी, बाबा साहब वीर कुमार को गौतम बुद्धनगर से अपर पुलिस उपयुक्त वाराणसी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को झांसी से अमेठी, रंजन सिंह को पुलिस मुख्यालय, गोपीनाथ सोनी को बरेली से लखनऊ, राम अजर पीटीएस जालौन, राहुल मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, विशाल यादव को लॉजिस्टिक्स पुलिस मुख्यालय भेजा हैं।इसके साथ ही साथ मनीष कुमार मिश्रा को गौतम बुद्ध नगर से मीरजापुर, वंशराज सिंह यादव को सीआईडी मुख्यालय, कुलदीप सिंह प्रथम को प्रयागराज से संभल, राजकुमार द्वितीय को उपसेना नायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, प्रकाश कुमार को खीरी से बिजनौर, अनिल कुमार को प्रयागराज से मुरादाबाद, रचना मिश्रा को गोरखपुर,सुशील कुमार को वाराणसी से कासगंज, राजेश श्रीवास्तव को संभल से सीतापुर में नवीन तैनाती मिली है।
श्वेताभ पांडेय को ईओ डब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ, बनाया गया
इसी तरह डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा को मेरठ से लखनऊ, अमित सिंह को आगरा से पुलिस मुख्यालय लखनऊ, श्वेताभ पांडेय को ईओ डब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ, बनाया गया है। पंकज कुमार सिंह को उप सेना नायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, राजेश कुमार भारतीय को कासगंज से पीटीसी सीतापुर, मोनिका चड्ढा को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ का प्रभार सौंपा गया।इनके अलावा अंकिता सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, संतोष कुमार द्वितीय को गोरखपुर, विजय आनंद को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, जंग बहादुर यादव को अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी और अनुराग सिंह को गोरखपुर से जनपद रामपुर भेजा गया है।एससीआरबी लखनऊ के एएसपी शीतांशु कुमार को पीएसी मुख्यालय में एएसपी, पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध अभिषेक यादव को छठी वाहिनी एसएसएफ अयोध्या, अभिषेक कुमार सिंह को एटीएस का एएसपी, एसटीएफ के संजीव कुमार दीक्षित को डिप्टी एसपी से एएसपी पद पर प्रोन्नत पर यहीं तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें: Crime News: कैसरबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा समेत दो शातिर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला
यह भी पढ़ें: Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर