Advertisment

69 हजार शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों ने घेरा केशव मौर्य का आवास, बोले- सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करे सरकार

अभ्यर्थियों ने कहा कि 13 अगस्त 2024 को हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने तीन महीने के भीतर नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया था। लेकिन सरकार उसे जानबूझ कर लटका दिया।

author-image
Deepak Yadav
69 thousand teacher recruitment

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आवास घेरा Photograph: (69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आवास के बार प्रदर्शन करते)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधनी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतर आए। मंगलवार को अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न होने से नाराज अभ्यर्थी केशव प्रसाद के घर के सामने धरने पर बैठे गए और जोरदार नारेजाबी की। पुलिस ने सभी को हटकार ईको गार्डन भेज दिया।

सुप्रीम कोर्ट में भी हीलाहवाली 

अभ्यर्थियों ने कहा कि 13 अगस्त 2024 को हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने तीन महीने के भीतर नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया था। लेकिन सरकार उसे जानबूझ कर लटका दिया। जिससे यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया। अब सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी हीलाहवाली कर रही है।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ हुआ अन्याय

धरने का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। परिणाम आने के बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी से वंचित रखा गया। लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते हाई कोर्ट ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया। अदालत ने नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीलाहवाली करती रही। 

सरकार से जल्द न्याय दिलाने की मांग

पटेल ने कहा कि उन्होंने दो सितंबर को भी केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया था, तब उन्होंने त्वरित न्याय किए जाने की बात कही थी। लेकिन उनकी बात को भी अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया। जिससे यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। इस कारण अभ्यर्थियों को फिर सड़क पर उतरना पड़ा। उन्होंने सरकार से सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करके जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।

69 हजार शिक्षक भर्ती | 69 thousand teacher recruitment 

Advertisment

यह भी पढ़ें- कुशीनगर की महिला का यौन शोषण के बाद धर्मांतरण, लखनऊ में पीड़ितों ने बयां किया दर्द

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

Advertisment

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने कानपुर अधिवक्ता प्रकरण में BJP को घेरा : बोले- ‘UP में भाजपाई भ्रष्टाचार का त्रिकोण

69 हजार शिक्षक भर्ती
Advertisment
Advertisment