Advertisment

शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

पिता शंभुदयाल शुक्ला ने 25 अगस्त को शुभांशु के लखनऊ आने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि एक महीने से वह शुभांशु के अमेरिका से भारत वापसी का इंतजार कर रहे थे। मां आशा शुक्ला लखनऊ में उनके स्वागत की तैयारियों में लगी हैं और बेहद खुश हैं।

author-image
Deepak Yadav
group captain shubanshu shukla

सुभांशु शुक्ला इन दिन आ सकते हैं लखनऊ Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) अंतरिक्ष की अनंत ऊंचाईयों से लौटकर अपनी मातृभूमि पर कदम रख चुके हैं। वह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भातरीय हैं। करीब एक साल बाद उनकी वतन वापसी हुई है। शुभांशु ने एक्सिओम मिशन के हिस्से के रुप में अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन बिताए और विश्व में देश का गौरव बढ़ाया। उनकी यह ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा आने युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी। रविवार सुबह भारत लौट शुभांशु 25 अगस्त को अपने गृह जनपद लखनऊ आ सकते हैं। यहां उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 

25 अगस्त को शुभांशु के लखनऊ आने की संभावना

पिता शंभुदयाल शुक्ल ने 25 अगस्त को शुभांशु के लखनऊ आने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि एक महीने से वह शुभांशु के अमेरिका से भारत वापसी का इंतजार कर रहे थे। मां आशा शुक्ला लखनऊ में उनके स्वागत की तैयारियों में लगी हैं और बेहद खुश हैं। बहन शुचि ने कहा कि 25 अगस्त को लखनऊ में बड़ा उत्सव होगा। पूरा परिवार, पड़ोसी और रिश्तेदार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

गृह जनपद आने पर होगा भव्य स्वागत

शुभांशु शुक्ला के आगमन पर फूलों की वर्षा और पारंपरिक आरती से स्वागत की शुरूआत होगी। उसके बाद एक छोटी परेड शहर की मुख्य सड़कों से गुजरेगी। जहां सिटी मॉन्टेसरी स्कूल सीएमएस के बच्चे तिरंगे लहराते हुए उनका अभिनंदन करेंगे। शुभांशु की स्कूलिंग लखनऊ में (सीएमएस) से हुई है। मां आशा शुक्ला ने बताया कि तबियत खराब होने से दिल्ली नहीं जा पाई। शुभांशु के घर पहुंचने पर पूजा और आरती का आयोजन होगा। दोपहर में घर पर पारंपरिक लखनवी व्यंजनों का भोज होगा, जिसमें दाल, पराठे, मूंग का हलवा और उनके पसंदीदा व्यंजन परोसे जाएंगे। शाम को एक छोटा सा समारोह होगा। जहां शुभांशु अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों से मिलेंगे। रात में परिवार के साथ निजी रात्रि भोज का प्लान है।

Group Captain Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla astronaut | shubhanshu shukla return to earth | Shubhanshu Shukla space mission | शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा 

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा

यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय बच्चे के सिर के आर-पार हो गया गेट का ग्रिल, KGMU में ऐसे बची जान

Advertisment

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने आधी आबादी का किया अपमान : पिता की विरासत वाली टिप्पणी पर भड़कीं रागिनी सोनकर, कहा दी ये बड़ी बात

Shubhanshu Shukla Group Captain Shubhanshu Shukla शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा shubhanshu shukla return to earth Shubhanshu Shukla space mission Shubhanshu Shukla astronaut
Advertisment
Advertisment