/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/prv-personnel-2025-08-14-22-53-07.jpg)
स्वतंत्रता दिवस पर 697 पीआरवी कर्मियों का सम्मान
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी 112 की त्वरित रिस्पांस और मानवीय संवेदनाओं से भरपूर कार्यों को सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक (यूपी 112)नीरा रावत ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद से एक-एक पीआरवी का चयन किया है। इनका चयन रिस्पांस टाइम और सराहनीय कार्यों के आधार पर किया गया है। कुल 697 पीआरवी कर्मियों को उनके-अपने जनपद में सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यालय स्तर पर सम्मान समारोह
यूपी 112 मुख्यालय, लखनऊ में भी एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक एंजिल रसन, पुलिस उपमहानिरीक्षक शहाब रशीद खान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल समेत अन्य अधिकारी, पुलिसकर्मी और सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
20 जनपदों के 52 पीआरवी कर्मियों का विशेष चयन
रिस्पांस टाइम और मानवीय संवेदनाओं के मामले में अति उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 जनपदों की 20 पीआरवी के 52 कर्मियों को विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इन सभी ने आत्महत्या, सड़क हादसा, आग, डूबने, बच्चों के अपहरण और अन्य आपात स्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया देकर कई लोगों की जान बचाई है।
अति उत्कृष्ट कार्यों के उदाहरण
कानपुर नगर: तात्या टोपे नगर में फांसी लगाने जा रहे युवक को दरवाजा तोड़कर बचाया, CPR देकर अस्पताल पहुंचाया।
बाराबंकी: आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला को समय रहते फंदे से उतारकर कृत्रिम श्वास दी और अस्पताल पहुंचाया।
संत रविदास नगर: पंखे से लटके युवक को CPR देकर जीवनदान दिया।
गौतमबुद्ध नगर: शराब के नशे में फांसी लगाने वाले व्यक्ति को बचाया।
ललितपुर: कुएं में कूदी वृद्ध महिला को रस्से से बांधकर सुरक्षित बाहर निकाला।
सहारनपुर: खाई में गिरी कार से 6 घायलों को निकाला, गंभीर घायल को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
बिजनौर: नहर में डूब रही लड़की को रस्से के सहारे निकालकर CPR दी।
मेरठ: ब्रेक फेल स्कूल बस में घायल बच्चों और ड्राइवर को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में घायल 20 यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।
आजमगढ़: हार्ट अटैक पीड़ित को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई।
उन्नाव: गंगा में कूदने जा रही वृद्ध महिला को गोद में उठाकर सुरक्षित घर पहुंचाया।
आगरा: दलदलयुक्त तालाब में कूदी महिला को महिला आरक्षी ने बचाया।
अयोध्या: आग में फंसी महिला को दीवार फांदकर बचाया।
गौतमबुद्ध नगर: लिफ्ट में फंसे 6 लोगों को सुरक्षित निकाला।
कमिश्नरेट आगरा: चाकू से घायल दंपत्ति की जान बचाई।
प्रतापगढ़: रेलवे ट्रैक पर बैठी महिला और दो बच्चों को ट्रेन से पहले बचाया।
गोंडा: ट्रेन से गिरे युवक को अस्पताल पहुंचाया।
मथुरा: लापता 5 वर्षीय बच्चे को शौचालय से सुरक्षित निकाला।
वाराणसी: एक्सीडेंट में घायल 7 लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
लखनऊ: फांसी लगाने वाले युवक को कमरे का दरवाजा तोड़कर बचाया।
पुलिस महानिदेशक का संदेश
डीजी (112) नीरा रावत ने कहा कि यह सम्मान केवल बहादुरी का नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। पीआरवी कर्मियों के त्वरित निर्णय और साहसिक कदमों ने अनेक परिवारों को अपूरणीय क्षति से बचाया है। यूपी 112 का उद्देश्य है—हर जरूरतमंद तक समय रहते पहुंचकर उनकी मदद करना।
यह भी पढ़ें: UP News: डीजीपी ने किया सीआईएसओ साइबर सुरक्षा निर्देशिका का विमोचन