/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/special-operation-2025-09-15-12-26-33.jpg)
लखनऊ में पुलिस का विशेष ऑपरेशन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी पुलिस ने कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो चरणों में बड़ा अभियान चलाया। एक ओर जहां पुलिस टीमों ने फरार, वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ सघन धरपकड़ अभियान चलाया, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा।
अपराधियों के खिलाफ लगातार 36 घंटे चला अभियान
13 सितंबर की रात 10 बजे से 15 सितंबर की सुबह 10 बजे तक (36 घंटे) चले अभियान में सभी अधिकारी और पुलिस टीमें सक्रिय रहीं। इस दौरान गहन चेकिंग और तलाशी अभियान के बाद कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पूर्वी जोन से 7, पश्चिमी से 5, उत्तरी से 17, दक्षिणी से 30 और मध्य जोन से 12 अपराधी शामिल रहे। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य लंबित गैर-जमानती वारंट (NBW) और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना था।
मध्य जोन 278 वाहनों के खिलाफ केस दर्ज
इसी कड़ी में 14 सितंबर को ट्रैफिक पुलिस ने सुबह और शाम दो-दो घंटे की चेकिंग अभियान चलाया। बैरियर लगाकर दोपहिया वाहनों की जांच की गई। अभियान में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष रूप से कार्रवाई की गई। तेज रफ्तार और स्टंटबाजी करने वाले युवाओं को भी नहीं बख्शा गया।कार्रवाई में पूर्वी जोन 254, पश्चिमी 278, उत्तरी 285, दक्षिणी 218 और मध्य जोन 278 वाहनों के खिलाफ केस दर्ज हुए। इस तरह कुल 1313 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नरेट अमरेंद्र सेंगर का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। इनका मकसद अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही लोगों में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा मजबूत करना है। वहीं, जनता से अपील की गई है कि वे अपराधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया