/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/police-2025-09-13-19-21-21.jpg)
लूट का खुलासा करते एडीसीपी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में हुई महिला से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
महिला को लूट कर चलती गाड़ी से दे दिया था धक्का
एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 1 सितम्बर को पीड़िता गीता कनौजिया को दुबग्गा चौराहे से कार में बैठाकर आरोपियों ने हरदोई रोड पर जाते समय सोने-चांदी के आभूषण और 12 हजार रुपये नगद लूट लिये थे। इसके बाद उसे चलती गाड़ी से धक्का देकर उतार दिया गया था।
पुलिस ने कार , लूटी नकदी व तमंचा किया बरामद
शनिवार को मोहान तिराहा, हरदोई रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अर्टिगा कार को घेरकर रोका। उसमें सवार सतीश गुप्ता, प्रेम कुमार वर्मा और रामरानी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से लूट की नकदी, अवैध तमंचा, कारतूस, बांका और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई।
यात्रियों को कार के बैठाने के बहाने करते थे लूटपाट
पुलिस ने बताया कि आरोपी कार को किराये पर लेकर यात्रियों को बैठाने के बहाने लूटपाट करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।आरोपियों के खिलाफ थाना मलिहाबाद पर मुकदमा दर्ज कर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरामद अर्टिगा कार को भी सीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया