Advertisment

Crime News : गोंडा में एसआईआर ड्यूटी पर लगे बीएलओ शिक्षक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

गोंडा में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ के रूप में तैनात सहायक अध्यापक विपिन यादव ने मंगलवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर स्थिति में उन्हें गोंडा से लखनऊ के केजीएमयू ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

author-image
Shishir Patel
Gonda Teacher Death

बीएलओ शिक्षक की संदिग्ध मौत।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोंडा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान तैनात एक बीएलओ शिक्षक की मौत ने प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग तक हलचल मचा दी है। जैतपुर माझा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत 35 वर्षीय विपिन यादव ने मंगलवार सुबह जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

सुबह नाश्ते के बाद बिगड़ी तबीयत, साथी शिक्षक ने दी सूचना

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह नाश्ता करने के बाद विपिन ने अपने एक साथी शिक्षक को बताया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सहकर्मी उन्हें पहले नवाबगंज के निजी अस्पताल ले गए, फिर गोंडा मेडिकल कॉलेज और अंततः केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। डॉक्टरों ने लगभग आधे घंटे तक उन्हें बचाने की कोशिश की, परंतु उन्हें ब्रॉट डेड घोषित करना पड़ा।इस दौरान गोंडा प्रशासन ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ में पहले से ही इलाज के इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए थे। एसडीएम सदर अशोक कुमार खुद शिक्षक को लेकर लखनऊ पहुँचे।

वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद: अधिकारियों पर लगाया दबाव का आरोप

घटना के बाद 22 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें गंभीर हालत में दिखाई दे रहे विपिन यादव एक महिला के पूछने पर बताते हैं कि उन्होंने सल्फास खाया है। इसके साथ ही वे एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल पर “दबाव बनाने” का आरोप भी लगाते सुनाई देते हैं।इसके अलावा, शिक्षक की पत्नी सीमा यादव ने भी एक वीडियो जारी कर कुछ अधिकारियों पर अपने पति को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया।

डीएम ने दबाव के आरोप खारिज किए, जांच सीआरओ को सौंपी

वायरल वीडियो और आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गोंडा की जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। उन्होंने अधिकारियों पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए पूरे प्रकरण की जांच CRO को सौंप दी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

शिक्षक का पारिवारिक व सेवा विवरण

मूल रूप से जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र के मल्हनी गांव निवासी विपिन यादव को 1 जुलाई 2024 को नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक नियुक्त किया गया था। वे अपनी पत्नी और चार वर्षीय बेटे के साथ नवाबगंज में किराए के मकान में रहते थे।SIR अभियान के दौरान उन्हें बूथ संख्या 326, प्राथमिक विद्यालय खेमपुर पर बीएलओ नियुक्त किया गया था।

अस्पताल में पुलिस तैनाती, शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया

घटना के बाद केजीएमयू परिसर में शिक्षकों में रोष देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। देर शाम पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विसरा सुरक्षित कर लिया गया और परिवार शव लेकर अपने गृह जिले के लिए रवाना हो गया।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

news Lucknow
Advertisment
Advertisment