/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/jaunpur-bus-accident-2025-09-15-08-14-45.jpg)
जौनपुर में भीषण सड़क हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव में रविवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की बस तेज रफ्तार में ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नौ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
ट्रेलर को ओवटेक करने के दौरान हो गई भिड़ंत
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से करीब 50 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या दर्शन के बाद वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहा था। रात करीब तीन बजे जब बस सीहीपुर के पास पहुंची तो ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर भिड़ंत हो गई।
सभी मृतक छत्तीसगढ़ के निवासी
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है।एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मृत सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया