/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/lucknow-fraud-marriage-2025-08-22-11-14-07.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती एक महिला टीचर के लिए मुसीबत बन गई। परिचय के बाद सहानुभूति का बहाना बनाकर एक युवक ने शादी कर ली और मौका पाकर पीड़िता की दो स्कूटी लेकर फरार हो गया। जब महिला ने खोजबीन की तो चौंकाने वाला सच सामने आया—वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। फिलहाल महानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 की शुरुआत में आरोपी राजीव कुमार से सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई। राजीव ने खुद को बीएड पास बताया और कोरोना काल में माता-पिता की मौत का दुखड़ा सुनाकर सहानुभूति हासिल की। धीरे-धीरे उसने विश्वास जीता और 20 मई 2022 को अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
खुला आरोपी का असली चेहरा
शादी के बाद राजीव पीड़िता की एक स्कूटी यह कहकर ले गया कि वह खराब हो गई है और मरम्मत के लिए दी है। कुछ समय बाद दूसरी स्कूटी भी लेकर चला गया और उसे बेच दिया। इसके बाद से वह महिला की जिंदगी से पूरी तरह गायब हो गया।जब पीड़िता ने तलाश शुरू की तो पता चला कि राजीव पहले से शादीशुदा है। उसकी दो पत्नियां और तीन बच्चे हैं। इतना ही नहीं, उसके खिलाफ मुरादाबाद में दो मुकदमे भी दर्ज हैं। एक मामले में वह जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है।
धमकी से सहमी महिला
पीड़िता का आरोप है कि राजीव लगातार उसे और उसकी बहन को वॉट्सऐप पर धमका रहा है। जान से मारने की धमकी मिलने से परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध
यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर