Advertisment

Crime News:ठाकुरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए के अड्डे पर छापा, 21 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक कैश व ताश की गड्डियां बरामद

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम टीम ने छापा मारकर जुआ खेल रहे 21 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से ₹1,00,400 नकद, 3 ताश की गड्डियां और 2 गमछे बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

author-image
Shishir Patel
Thakurganj

21 अभियुक्त गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ठाकुरगंज पुलिस व क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 21 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 1,00,400 नकद, 3 ताश की गड्डियां और 2 गमछे बरामद किए हैं।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किशोर विहार, कैम्पबेल रोड स्थित एक मकान के पीछे खाली प्लॉट पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर 21 लोगों को मौके से पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 

गिरफ्तार लोगों में सूरज यादव, लालू, मुनीश, आसिफ, आशीष लोधी उर्फ बाबा, रवि प्रजापति, अशफाक, पप्पू, शनि, अभिषेक भल्ला, धीरज तिवारी, मो. उजैफ़, तौहीद, अदनान, शाहरुख, अभिषेक, राहुल तिवारी, मेराज हुसैन, समीर, अब्दुलगनी और राजेंद्र कश्यप शामिल हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुए और सट्टे की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अपराध में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों को विधिक कार्रवाई पूरी कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एटीएस ने आठ आरोपी दबोचे

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध

यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment