Advertisment

इंदिरा नहर में कूदा किराना व्यापारी, 24 घंटे बाद भी लापता, पारिवारिक विवाद से चल रहा था तनाव, गोताखोर और SDRF की टीम कर रही तलाश

लखनऊ के बीबीडी इलाके में गाजीपुर निवासी किराना दुकानदार दिलीप कुमार (32) ने गुरुवार तड़के चलती कार से इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। पारिवारिक विवाद से तनावग्रस्त दिलीप को परिजनों ने समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह अचानक कूद पड़े।

author-image
Shishir Patel
Indira Canal

इंदिरा नहर में कूदा किराना व्यापारी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर में गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गाजीपुर के इस्माइलगंज निवासी किराना कारोबारी दिलीप कुमार (32) ने चलती कार से अचानक नहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर रात तक कारोबारी का सुराग नहीं लग सका।

परिजनों ने बताई मानसिक तनाव की बात

दिलीप के छोटे भाई मोहित ने बताया कि उनके भाई की गाजीपुर के मुलायम नगर में किराने की दुकान है। बीते कुछ दिनों से वे पारिवारिक कलह के चलते तनाव में थे। बुधवार रात दुकान बंद करने के बाद वह घर नहीं लौटे और सुबह करीब पांच बजे अचानक जीजा राजेश को फोन कर नहर रेगुलेटर के पास कार लेने बुला लिया।

परिवार की मौजूदगी में हुई घटना

राजेश, दिलीप की पत्नी रंजीता और मोहित मौके पर पहुंचे और काफी समझाने-बुझाने के बाद दिलीप कार में बैठकर घर लौटने को तैयार हो गए। लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद उन्होंने अचानक दरवाजा खोला और नहर में कूद पड़े।बीबीडी इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक, गोताखोरों और SDRF टीम ने घंटों तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को भी खोजबीन जारी है।

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एटीएस ने आठ आरोपी दबोचे

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध

यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment