/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/lucknow-fraud-case-2025-09-04-22-40-27.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक बड़ी आर्थिक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विन्टस फार्मवर्क प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने झारखंड स्थित रोहित इनफ्रा बिल्ट प्राइवेट लिमिटेड और उसके मालिक बिपिन के खिलाफ करीब 83 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।कंपनी के क्वालिटी मैनेजर पी. सुरेश कुमार के अनुसार, अक्टूबर 2020 में आरोपी ने शटरिंग और स्कैफफोल्डिंग का 71 टन सामान किराए पर लिया था। इसमें से केवल 35 टन सामान ही वापस किया गया, जबकि शेष 36 टन (कीमत 25.78 लाख रुपये) अभी तक लौटाया नहीं गया।
बकाया रकम की मांग की तो आरोपी देने लगा धमकी
इसके अलावा, आरोपी ने शुरुआती महीनों में आंशिक भुगतान करने के बाद जनवरी 2021 से किराया देना पूरी तरह बंद कर दिया। कंपनी का दावा है कि बकाया किराया 57.39 लाख रुपये और गबन किए गए सामान की कीमत मिलाकर कुल 83.18 लाख रुपये बनती है।शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि जब कंपनी ने बकाया रकम और सामान की वापसी की मांग की, तो आरोपी बिपिन ने धमकियां दीं और राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिश की।फिलहाल पुलिस ने कंपनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी