/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/police-2025-09-24-09-14-13.jpg)
साइबर और शारीरिक ब्लैकमेल का मामला
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में पारा क्षेत्र की एक युवती को उसके सहपाठी ने दोस्ती के बहाने फंसाया और फिर मानसिक व शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे धमकाया और दबाव डालकर कोर्ट मैरिज कर होटल में दुष्कर्म किया। परेशान युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया।
युवती के साथ एक विश्वविद्यालय में पढ़ाता है युवक
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक, राम सूरज यादव, जो ठाकुरगंज के लालाबाग का निवासी है, युवती के साथ एक विश्वविद्यालय में पढ़ता था। उसने युवती की अश्लील तस्वीरें दोस्तों के साथ शेयर कर दीं और फिर डराकर होटल बुलाया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो व फोटो हटाने के नाम पर कोर्ट मैरिज का दबाव बनाया।
आरोपी लगातार युवती को करता रहा ब्लैकमेल
इसके बावजूद आरोपी युवती को ब्लैकमेल करता रहा। जब युवती की दूसरी जगह शादी तय हुई, तो उसने होने वाले पति को वीडियो और कोर्ट मैरिज के कागज दिखाकर रिश्ता भी तोड़वा दिया।चार महीने तक मानसिक उत्पीड़न झेलने के बाद युवती ने आरोपी के परिवार और उसके सहयोगियों से शिकायत की। इसके बाद आरोपी के साथी अभिषेक यादव, रंजीत यादव, महेंद्र यादव, आरोपी की बहन ज्योति यादव, अवधेश यादव, सुमन यादव, वीरू और अन्य परिजन भी धमकियां देने लगे।
पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए सबूत जुटा रही है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं और ऑनलाइन या व्यक्तिगत दबाव में आने से बचें। इस मामले में जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।