Advertisment

Crime News: आउटर रिंग रोड पर प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, नाबालिग प्रेमिका के परिजन नहीं थे शादी को तैयार

लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में प्रेमी युगल ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी सुभाष रावत रैपिडो ड्राइवर था, जबकि प्रेमिका आलमबाग की 15 वर्षीय किशोरी थी। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण परिवार तैयार नहीं थे।

author-image
Shishir Patel
Photo

प्रेमी प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक प्रेमी युगल ने कार के अंदर जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

सड़क किनारे कार खड़ी कर दोनों ने जहर खा लिया

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 8 बजे आउटर रिंग रोड पर हुई। प्रेमी सुभाष रावत (21 वर्ष), निवासी अजनहर थाना जानकीपुरम, अपनी कार से प्रेमिका के साथ पहुंचा था। सड़क किनारे कार खड़ी कर दोनों ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर सुभाष ने अपने भाई पंकज को मोबाइल से लोकेशन भेजी और बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खा लिया है। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की हालत गंभीर हो चुकी थी।मृतका की पहचान आलमबाग थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। सुभाष पेशे से रैपिडो ड्राइवर था और मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहता था।

दोनों आपस में करना चाहते थे शादी , परिजन नहीं थे तैयार 

पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने रविवार सुबह परिजनों से कहा था कि वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रही है, इसके बाद घर से निकली थी। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे। सुभाष के परिजन शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण उसके परिवार ने संबंध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। माना जा रहा है कि इसी वजह से दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया।गोसाईगंज थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के परिवारों ने किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:अवैध अंतरराष्ट्रीय बस संचालन करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, भारत-नेपाल रूट पर कूटरचित परमिट से चलती थीं बसें

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: मीट कारोबार कंपनी पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: Crime News: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खुद को लगाई आग, सिविल अस्पताल में भर्ती

Lucknow news
Advertisment
Advertisment