/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/police-2025-09-10-14-59-35.jpg)
गांजा तस्करी करने वाला गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) बरेली यूनिट ने उड़ीसा से अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 71 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 36 लाख रुपये), एक ब्रीजा कार, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 16,900 रुपये नकद बरामद किए।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामप्रताप पुत्र बलवीर सिंह के रूप में हुई
गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामप्रताप पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम नादरमयी थाना अमांपुर, जनपद कासगंज के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सुनहरी नगर, थाना कोतवाली नगर, एटा में किराए पर रह रहा था। तस्कर को 10 सितम्बर को सुबह 6:46 बजे, लखनऊ-मुरादाबाद हाईवे पर रहपुरा कट के पास, थाना फतेहगंज वेस्ट, बरेली से दबोचा गया।
एएनटीएफ बरेली यूनिट ने उड़ीसा से अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करने वाले शातिर तस्कर रामप्रताप को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/iwYKZekr9H
— shishir patel (@shishir16958231) September 10, 2025
बोला -लालच में आकर उसने गांजा सप्लाई का काम शुरू कर दिया
पूछताछ में रामप्रताप ने बताया कि वह पहले गुड़गांव में टैक्सी चलाता था। वहीं उसके एक परिचित ने उसे तस्करी के धंधे में उतारा। लालच में आकर उसने गांजा सप्लाई का काम शुरू कर दिया और उड़ीसा से हर महीने 3–4 बार गांजा लाकर विभिन्न शहरों में खपाने लगा। वह गांजा कार के बोनट में छिपाकर लाता था ताकि चेकिंग के दौरान पकड़ा न जा सके। इस बार पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इसके खिलाफ थाना फतेहगंज वेस्ट, जनपद बरेली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह से खफा साले और रिश्तेदार ने युवक की ली जान, शव नाले में मिला