Advertisment

प्रेम विवाह से खफा साले और रिश्तेदार ने युवक की ली जान, शव नाले में मिला

लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में युवक शनी रावत (24) की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया। पिता ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल पहले हुई लव मैरिज से नाराज साले जीतू व देवेश और उनके रिश्तेदार संतोष यादव ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

author-image
Shishir Patel
Love Marriage Dispute

युवक की हत्या कर नाले में फेंका शव

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव स्थित बांक नाले में ग्रामीणों ने एक युवक का शव उतराता देखा। पास ही सड़क किनारे खून के धब्बे और खून से सनी चप्पल पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बाद में मृतक की पहचान मोहनलालगंज निवासी 24 वर्षीय शनी रावत के रूप में हुई।

पिता ने जताई साले पर हत्या की आशंका

शनी के पिता रामनरेश रावत ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सोमवार शाम घर से निकला था। देर रात जब वह वापस नहीं लौटा तो उन्होंने फोन किया। शनी ने बताया कि वह अपने साले जीतू यादव के साले संतोष यादव के साथ खुझौली चौराहे पर है और थोड़ी देर में लौट आएगा। लेकिन रात भर घर नहीं लौटा और मंगलवार सुबह उसका फोन भी बंद हो गया। इसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पता चला कि नाले में एक शव मिला है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे शनी के रूप में की।

लव मैरिज शादी से साधना का भाई था नाराज 

रामनरेश ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल पहले शनी ने मस्तीपुर गांव की साधना से कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी से साधना के भाई जीतू और देवेश नाराज थे। शादी के बाद से ही दोनों उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते आ रहे थे। यहां तक कि पहले उन्होंने शनी और उसकी मां इंद्रानी की पिटाई कर घर में आग लगाई और ननिहाल वाले मकान पर कब्जा कर ताला जड़ दिया था।पिता का कहना है कि जीतू यादव, देवेश यादव उर्फ बोग्गा और उनके रिश्तेदार संतोष यादव ने ही मिलकर शनी की हत्या की है। इसी आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

अपने ही सगे भाइयों ने बहन की उजाड़ दी मांग 

शनी की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी साधना अपनी डेढ़ माह की बेटी श्रद्धा को गोद में लेकर घटना स्थल पर पहुंची। पति का शव देखते ही वह फूट-फूटकर रो पड़ी और आरोप लगाया कि उसके अपने ही सगे भाइयों ने उसकी जिंदगी उजाड़ दी। उसने मौके पर मौजूद एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार 

Advertisment

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम की मदद से की जा रही है। परिजनों की मांग पर ननिहाल के मकान में जड़ा ताला खुलवाने का आश्वासन भी दिया गया।पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को शंकर बक्श खेड़ा स्थित पैतृक गांव ले गए, जहां देर शाम पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। शनी की असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी साधना, मासूम बेटी और मां इंद्रानी का रो-रोकर बुरा हाल है।

जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी

आजमगढ़ निवासी आशीष कुमार जायसवाल से जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आशीष ने विनम्र खंड स्थित क्वेदा ग्रीन सिटी के दफ्तर में अनिल कुमार और मनोज यादव से संपर्क किया था। आरोप है कि दोनों ने जाली दस्तावेज दिखाकर रकम वसूली, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। जब पीड़ित ने दबाव बनाया तो उसे धमकाया गया और असलहा तानकर जान से मारने की चेतावनी दी गई। विभूतिखंड पुलिस से शिकायत पर सुनवाई न होने पर आशीष ने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया, जिसके बाद केस दर्ज हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

तीन घरों व दफ्तर से नकदी-जेवर गायब, पुलिस जांच में जुटी

राजधानी में चोरों ने तीन अलग-अलग इलाकों में धावा बोलकर नकदी, जेवर व कीमती सामान पार कर दिया। बीबीडी के अनौरा कला में ऊषा कुमारी और उनकी पड़ोसी शिप्रा वर्मा के घर से करीब ढाई लाख के जेवर व नकदी गायब हुई। सीसीटीवी फुटेज में चोर वारदात करते दिखे। वहीं, मलिहाबाद-मिर्जागंज में डेल्हीवरी शाखा में घुसे चोर लॉकर तोड़कर नकदी व डीवीआर ले गए। काकोरी के नकटौरा में परशुराम यादव के घर से जेवर व सवा लाख से अधिक की नकदी चोरी हुई। पीड़ितों की शिकायत पर बीबीडी, मलिहाबाद और काकोरी थानों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

2019 की डकैती केस में गवाही के दौरान हमला, मुकदमा दर्ज 

Advertisment

गोसाईंगंज स्थित ओमेक्स रेजीडेंसी में वर्ष 2019 की डकैती का मामला एक बार फिर चर्चा में है। कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि ने आरोप लगाया कि सोमवार को वजीरगंज कोर्ट में गवाही के दौरान उन पर हमला किया गया। अंकित का कहना है कि आरोपियों ने अधिवक्ता पीयूष श्रीवास्तव की अगुवाई में 20-25 वकीलों के साथ उन पर धावा बोला और उनके साथी लकी वर्मा को पीटा। किसी तरह अधिवक्ता नीरज सिंह ने उन्हें बचाया। घटना सीसीटीवी में कैद होने का दावा है। पुलिस ने मधुकर मिश्रा, प्रदीप सिंह, यशराज तिवारी समेत आठ नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पूर्व भाजपा विधायक के भांजे ने की आत्महत्या, पत्नी व ससुरालियों पर केस दर्ज

प्रतापगढ़ के रानीगंज विस क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक अभय कुमार के भांजे गोमतीनगर के विराम खंड पांच निवासी अतुल मणि त्रिपाठी (42) की आत्महत्या के मामले में पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को अतुल का शव उनके कमरे से बरामद हुआ था। किचन से खून से सना चाकू और शव चार दिन पुराना मिला था। बहन गीतिका की तहरीर पर पत्नी, ससुर यज्ञदत्त, सास ऊषा और साले प्रतीक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। गीतिका का कहना है कि अलमारी से मिले सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा है कि ससुराल वाले रुपये और प्रॉपर्टी नाम करने का दबाव डालते थे। पुलिस जांच कर रही है।

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, बीए छात्र वीरेंद्र की मौत

Advertisment

हजरतगंज के भैंसाकुंड के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अलीगंज त्रिवेणीनगर निवासी 21 वर्षीय वीरेंद्र श्रीवास्तव की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गोलू घायल हुआ। वीरेंद्र मुमताज डिग्री कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। रात करीब 11:30 बजे गोलू उसे बाइक से घुमाने ले गया था। पुल से उतरते समय वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। सबसे छोटे बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया।

सड़क हादसे में मासूम रुद्र की मौत, दादा गंभीर, परिवार पर टूटा दोहरा दुख

गोसाईंगंज में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम रुद्र उर्फ गोलू की मौत हो गई, जबकि दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। गुमटी नंबर पांच के पास तेज रफ्तार लोडर ने बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे मासूम सड़क पर जा गिरा। उसे उठाने पहुंचे दादा रामकिशोर यादव को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। बच्चे की मौके पर मौत हो गई और दादा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष गोलू के पिता और बड़े भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- एकेटीयू दीक्षांत समारोह : शुभांशु शुक्ला को मिली मानद उपाधि : बोले- विश्वविद्यलाय ने दिया नायाब उपहार, स्टूडेंट्स को दिए 7 टिप्स

यह भी पढ़ें- राहुल निकला मुबारक : छात्रा को बहला-फुसलाकर बेंगलुरु से लाया मुरादाबाद, वीएचआरपी ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment