/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/P5kfgFh4QnTJ6UB2wk6N.jpg)
नगर निगम ने सरकारी जमीन से हटाए कब्जे Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को बगियामऊ में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया। यहां अंसल की ओर से बजंर की जमीन किसी व्यक्ति को बेच दी गई थी जिसने भवन निर्माण शुरू करा दिया था। नगर निगम ने इसे गिरा दिया। सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की। कल्ली पश्चिम में खाद का गड्ढा और नवीन परती की जमीन, नगर निगम की बेशकीमती सरकारी भूमि के रूप में दर्ज हैं। हाईवे के पास स्थित इस जमीन की बाजार के हिसाब से कीमत लगभग 3 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है।
0.151 हेक्टेयर सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त
स्थानीय लोगों की ओर से इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य और नुकसान किया जा रहा था। इसे रोकने के लिए नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। साथ ही, नगर निगम का बोर्ड लगाकर यह चेतावनी दी गई कि यह शासकीय भूमि है। इस अभियान का नेतृत्व नगर निगम के नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने किया। इस कार्रवाई में कुल 0.151 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
इसके अलावा यूसुफनगर उर्फ बगियामऊ, अमौसी, सरोजनीनगर और बेहसा गांव में अभियान चलाया। इसमें अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी जमीन को खाली कराया गया और सुरक्षित करने के लिए पिलर और तारबंदी भी कराई गई। थाना सरोजनी नगर और सुशांत गोल्फ सिटी से पुलिस बल तथा नगर निगम के प्रवर्तन दल की मदद से अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन से गिराया गया। ग्राम बेहसा में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया गया। मौके पर पिलर लगाकर तारबंदी की गई।
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
यूसुफनगर उर्फ बगियामऊ में नगर निगम की बंजर जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। अंसल ग्रुप की ओर से बेची गई जमीन पर सतेंद्र सिंह की ओर से बेसमेंट खुदवाकर मकान बनवाने की कोशिश की जा रही थी। टीम ने इस निर्माण को रोकते हुए 0.418 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसी तरह ग्राम अमौसी में 0.072 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़ें- Health News : भीषण गर्मी ने बढ़ाई बीमारियां, बलरामपुर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़
यह भी पढ़ें :UP News: राहुल गांधी पर क्यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?
यह भी पढ़ें :Lucknow Weather report: राजधानी लखनऊ में अभी जारी रहेगा गर्मी और उमस का सितम