/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/road-accident-2025-07-07-17-08-03.jpg)
सरोजनी नगर में सड़क हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के सरोजनी नगर में सोमवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक डाला ने बाइक सवार को रौंद दिया । जिसमें बाइक सवार का सर डाला के नीचे आ जाने से कुचलकर मौत हो गई । सूचना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर डाला चालक की तलाश शुरू कर दी। मृतक अपनी माता-पिता का इकलौती संतान था। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
पहिये नीचे सिर आ जाने से मौके पर हो गई मौत
पुलिस के अनुसार सरोजनी नगर के माता निवासी जयचंद उम्र करीब 40 साल पुत्र नेकराम बाइक से जा रहे थे। जैसे ही माती के पास पहुंचे वैसे ही तेज रफ्तार डाले ने पीछे से उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतना भीषण था कि जयचंद बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे और उनके सर डाले के नीचे आ आया। पहिये के नीचे कुचलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटीं
सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद परिजनों को सूचित किया। हादसे के बाद डाला चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दी है। मृतक अपनी माता पिता का इकलौती संतान था। मृत जयचंद की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।