/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/malihabad-police-2025-07-07-15-43-52.jpg)
मिठाई की दुकान में लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में स्थित वाजिदनगर तिराहे पर मिठाई की दुकान में घुसकर दुकानदार से नकदी और मोबाइल लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि निजी खर्च और मौजमस्ती की जरूरतें पूरी करने के लिए दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया।
चार जुलाई की रात मिठाई की दुकान में घुसकर की थी लूटपाट
जानकारी के लिए बता दे कि 4 जून की रात वाजिदनगर तिराहे पर स्थित मिठाई की दुकान पर चार अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला। दुकानदार के मुताबिक, आरोपियों ने दुकान में घुसकर पहले मारपीट की और फिर गल्ले में रखे 16,200 नकद व उसका मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद पीड़ित ने थाना मलिहाबाद में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ में आए अभियुक्त
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय राजपूत पुत्र विजय राजपूत, निवासी दुर्गागंज, थाना काकोरी, उम्र 21 वर्ष, दीपक कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप, निवासी दुर्गागंज, थाना काकोरी, उम्र 19 वर्ष, ललित लोधी पुत्र नन्कू लोधी, निवासी ग्राम भवानी खेड़ा, थाना काकोरी, उम्र 18 वर्ष है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए 16,200 में से 4,690 नकद, 3 मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।वहीं घटना में शामिल चौथा अभियुक्त अजीत की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: अंसल कंपनी के खिलाफ ठगी की तीन और एफआईआर, सेना के कर्नल बने शिकार
यह भी पढ़ें: Crime News : महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम, खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं