/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/gudamba-thana-2025-07-09-17-09-45.jpg)
युवक ने खुद को मारी गोली।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित आनंद टाइल्स के पास रहने वाले एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शाहजेब शकील के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शाहजेब पर करोड़ों रुपये का कर्ज था, जिससे मानसिक रूप से वह बेहद परेशान था।
आत्महत्या से पहले फेसबुल पर लाइव होकर साझा किया अपना दर्द
आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक लाइव पर अपने दर्द को साझा करते हुए सलमान खान, मुकेश अंबानी सहित कई नामचीन हस्तियों से अपने परिवार की मदद करने की अपील की। लाइव के दौरान शाहजेब ने रोते हुए कहा कि वह अब थक चुका है और आत्महत्या करने जा रहा है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जांच में जुटीं
इसके कुछ देर बाद ही उसने अपने आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शाहजेब के सोशल मीडिया पोस्ट व कर्ज से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है।