/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/aag-2025-10-26-11-47-11.jpg)
डबल डेकर बस में लगी भीषण आग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बस व कार में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही है। आज तड़के आगरा एक्सप्रेसवे स्थित लखनऊ टोल प्लाजा के पास एक डबल डेकर स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। घटना के समय बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आज सुबह 4.44 बजे फायर स्टेशन को आग लगने की मिली सूचना
घटना की सूचना फायर स्टेशन चौक कंट्रोल रूम को आज सुबह 4.44 बजे कॉलर (मोबाइल नंबर 7633926472) के माध्यम से मिली। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर एफएस चौक प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार एक फायर टेंडर (1644 यूनिट) के साथ तत्काल रवाना हुए।साथ ही एफएस आलमबाग प्रभारी धर्मपाल सिंह एक अन्य फायर टेंडर (0451 यूनिट) और एफएस सरोजनीनगर यूनिट इंचार्ज एक फायर टेंडर (2945 यूनिट) के साथ मौके की ओर रवाना हुए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/aag-1-2025-10-26-11-53-42.jpg)
तीन दमकल यूनिटों ने मिलकर बुझाई आग
घटनास्थल पहुंचने पर देखा गया कि बस नंबर BR 28 P 6333 पूरी तरह आग की चपेट में थी और आग तेजी से फैल रही थी। प्रभारी अधिकारियों के नेतृत्व में तीनों यूनिटों ने तुरंत मोर्चा संभाला। एक टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया, जबकि दूसरी टीम ने यात्रियों को सुरक्षित निकालने का अभियान चलाया।करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आस-पास खड़े टैंकरों को भी जलने से बचा लिया गया।
आज रविवार तड़के आगरा एक्सप्रेसवे स्थित लखनऊ टोल प्लाजा के पास एक डबल डेकर स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। घटना के समय बस में करीब 70 यात्री सवार थे। pic.twitter.com/PqdiIv6gzE
— shishir patel (@shishir16958231) October 26, 2025
किसी की जान नहीं गई, बस जलकर खाक
दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन किसी भी यात्री या चालक दल को कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद फायर यूनिट ने क्षेत्र का सर्च ऑपरेशन किया और किसी भी अन्य खतरे की संभावना से इंकार किया।मुख्य अग्निशमन अधिकारी के आदेशानुसार सभी यूनिट्स आग बुझाने के बाद सुरक्षित रूप से फायर स्टेशन लौट आईं।
सरोजनीनगर में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जानLucknow News:राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब दरोगा खेड़ा के पास किसान पथ पर चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह धधक उठी।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार से धुआं निकलता देख चालक ने फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। आग लगने के कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।
![]()
आग लगने के कारण का पता नहीं चल पायाकार चालक की पहचान राजू, निवासी कौरियाड गांव, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजू किसी कार्य से लखनऊ आ रहे थे, तभी दरोगा खेड़ा के पास उनकी कार से अचानक धुआं उठने लगा और तुरंत ही आग फैल गई।सूचना पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग इस घटना की जांच कर रहे हैं। |
यह भी पढ़े : Crime News :हजरतगंज में युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मारी, मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/aag-2-2025-10-26-11-54-15.jpg)