/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/mother-sets-fire-2025-11-17-11-41-50.jpg)
जालौन में तीन मौत के बाद मचा कोहराम ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जालौन के सोमवार सुबह कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव में एक परिवारिक कलह ने भयावह रूप ले लिया। गांव की 27 वर्षीय महिला आरती, अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर में आग लगा बैठी। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों और परिजनों की मदद से उन्हें सीएचसी ले जाया गया, लेकिन यहां आरती और उसकी बड़ी बेटी पीहू (7 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया। छोटी बेटी दृष्टि (5 वर्ष) को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में अकेली थी
जानकारी के अनुसार, आरती का पति देवेंद्र कुमार घर से बाहर रहता था और महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में अकेली थी। सोमवार की सुबह किसी पारिवारिक विवाद के बाद आरती ने अपने गुस्से और मानसिक तनाव में आकर दोनों बेटियों को कमरे में बंद कर आग लगा दी।पड़ोसियों ने बताया कि महिला पिछले कई समय से मानसिक तनाव में रहती थी और उनके परिवार में अक्सर विवाद होते रहते थे। इस घटना के बाद गांव में शोक और सनसनी फैल गई है। गांव में आज महिला के देवर का मंडप भी था, जिसकी तैयारियां बीच में ही रोक दी गई।
गांव में मचा कोहराम, एक साथ तीन मौत से लाेग हैरान
कोंच कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इस भयावह घटना के बाद पूरे दाढ़ी गांव में मातम का माहौल है। पड़ोसी और रिश्तेदार इस परिवारिक त्रासदी से सदमे में हैं। तीन मासूमों और उनकी मां की एक साथ मौत ने पूरे क्षेत्र में लोगों को हिला कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast में फंसी डॉ. शाहीन : जैश-ए-मोहम्मद से 10 साल के खतरनाक कनेक्शन का खुलासा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us