/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/kgmu-lucknow-2025-09-22-23-41-45.jpg)
प्रदर्शन करते रेजिडेंट डॉक्टर।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में रविवार रात नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट ने गंभीर रूप ले लिया। इस घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ ने नौ रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जबकि डॉक्टरों ने भी नर्सिंग स्टाफ पर हमला और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
20 सितंबर की रात्रि रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ पर गाली-गलौज की थी
नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि 20 सितंबर की रात रेजिडेंट डॉक्टर शराब के नशे में थे। रात के ड्यूटी के दौरान रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ पर गाली-गलौज की और मारपीट की। नर्सिंग स्टाफ के शुभम राव ने बताया कि वह और अन्य स्टाफ ड्यूटी पर थे, तभी डॉक्टर शराब के नशे में आए और उन पर हमला किया। शुभम के अनुसार, उन्हें और उनके सहयोगी ओटी टेक्नीशियन प्रदीप को भी हमला झेलना पड़ा। मारपीट के दौरान शुभम की सोने की चेन और चश्मा टूट गए, उनका फोन फेंक दिया गया और कुछ नगद निकालने की कोशिश की गई।
दोषी रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर दोषी रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में शामिल डॉक्टरों के नाम हैं: अश्विन, आयुष, निखिल, अंकित वर्मा, अमित शर्मा, सतीश, दीपक छाबरा, देवेंद्र और प्रेम। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि जब तक डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया
रेजिडेंट डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ पर भी गाली-गलौज करने, कॉलर पकड़कर धक्का देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। डॉक्टरों का कहना है कि नर्सिंग स्टाफ की यह हरकत अस्पताल के माहौल को खराब कर रही है। डॉक्टर अश्विन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 19 और 20 सितंबर की रात नर्सिंग स्टाफ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी।
लखनऊ के केजीएमयू में नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच झगड़े के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। pic.twitter.com/jV4GgPmeyZ
— shishir patel (@shishir16958231) September 22, 2025
तनाव बढ़ने पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने ट्रॉमा सेंटर के गेट को किया बंद
सोमवार को नर्सिंग स्टाफ ने ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर स्थित ट्राइज हॉल में प्रदर्शन शुरू किया। नर्सिंग स्टाफ अंदर धरना देने लगे, जबकि रेजिडेंट डॉक्टर बाहर गेट नंबर 2 पर नारेबाजी कर रहे थे। डॉक्टरों के नारे थे: नर्सिंग स्टाफ की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इससे अस्पताल में मरीजों को उपचार में भारी परेशानी हुई। तनाव बढ़ने पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने ट्रॉमा सेंटर के गेट को बंद कर दिया।
केजीएमयू प्रशासन की प्रतिक्रिया
केजीएमयू प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बात की और रेजिडेंट डॉक्टरों को 24 घंटे में मुकदमा खत्म कराने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है।
यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा