Advertisment

Crime News:जमीन देने के नाम पर निवेशकों की करोड़ों हड़पने वाला ठग गिरफ्तार

विभूतिखंड पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले आरोपी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर सस्ते प्लॉट का लालच देकर निवेशकों की गाढ़ी कमाई हड़प लेता था।

author-image
Shishir Patel
Land Scam

आरोपी दीपक सिंह को गिरफ्तार

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर भोले-भाले निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शातिर गिरोह पर पुलिस ने बड़ा शिकंजा कसा है। विभूतिखंड पुलिस ने बुधवार को गैंग के सक्रिय सदस्य दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।

सस्ते प्लॉट का लालच देकर चलता था ठगी का खेल

इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान जनपद अंबेडकरनगर निवासी एवं हाल पता इंदिरानगर सेक्टर-10 रहने वाले दीपक सिंह के रूप में बताई। आरोपी दीपक अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठन (कंपनी) के माध्यम से लोगों को सस्ते दामों में प्लॉट दिलाने का झांसा देता था।

गिरोह का तरीका बेहद सुनियोजित था

निवेशकों को कम रेट पर जमीन उपलब्ध कराने का लालच,कंपनी के दस्तावेज और ऑफिस दिखाकर भरोसा जीतना,पैसे लेकर अचानक फरार हो जाना,मोबाइल नंबर बंद कर लेना और लोकेशन बदल देना।पुलिस के अनुसार यह गिरोह अब तक कई लोगों की जमा-पूंजी पर डाका डाल चुका है।

गिरोह के सरगना सहित तीन पर 11 नवंबर को दर्ज हुआ था मुकदमा

बीते 11 नवंबर को इस संगठित गिरोह के सरगना संजय कुमार वर्मा सहित तीन लोगों के खिलाफ विभूतिखंड कोतवाली में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा कर रहे हैं।जांच के दौरान सामने आया कि दीपक सिंह इस गैंग का प्रमुख सदस्य है, जो लोगों को अपने जाल में फँसाने और रकम वसूलने का काम करता था।\

Advertisment

मुकबिर की सूचना पर दबोचा गया फरार आरोपी

दीपक सिंह कई दिनों से फरार चल रहा था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर विभूतिखंड पुलिस ने उसे इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।पुलिस इस गैंग द्वारा धोखा खाए अन्य संभावित पीड़ितों की सूची भी तैयार कर रही है। मामले से जुड़े दस्तावेज, कंपनी के रिकॉर्ड और मोबाइल डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। आशंका है कि गिरोह ने करोड़ों की ठगी की है।

यह भी पढ़ें: Crime News:हुसैनगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल में डॉक्टरों की भूमिका संदिग्ध, डा. शाहीन के सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच में मिले कई अजीब संकेत

Advertisment

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री आवास के पास मां-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास , जानिये क्या है पूरा मामला

news Lucknow
Advertisment
Advertisment