/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/lucknow-suicide-2-2025-11-19-14-57-25.jpg)
युवक फांसी पर झूला ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बीती देर रात की है। मृतक की पहचान आदित्य शुक्ला (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नाका विजयनगर रोड कृष्णा मार्केट का निवासी था और फिलहाल पकरिया वाली गली में किराये के मकान में रह रहा था।
परिजन लेकर भागे अस्पताल, नहीं बच पाई जान
घटना की जानकारी मृतक की मां सुनीता शुक्ला ने आज तड़के थाना हुसैनगंज में दी। बताया गया कि रात में आदित्य ने कमरे में फांसी लगा ली थी। जब परिजनों को पता चला, तो सुनीता शुक्ला और मकान मालिक मनोज साहू ने उसे तुरंत फंदे से उतारा और सिविल अस्पताल ले गए।अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं
सूचना मिलने पर हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है तथा अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। घटना से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक ने क्यों सुसाइड किया, इसके बारे में कुछ बता नहीं पा रहे है।
यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)