/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/attempted-suicide-2025-11-19-13-18-04.jpg)
पुलिस ने मां-बेटे को अस्पताल में कराया भर्ती।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में खुदकुशी करने वाले आये दिन लखनऊ पहुंच रहे है। बुधवार को मथुरा से पहुंचे मां और बेटे ने पर्यटन मंत्री आवास के पास आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। चूंकि दोनों जहर खाने के बाद सड़क पर तड़प रहे थे। यह देखकर वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों व राहगीरों के होश उड़ गए और फौरन पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने दोनों को सिबल अस्पताल में कराया भर्ती
आज सुबह लगभग 11:30 बजे, राधारानी टाउनशिप, बरसाना की निवासी मुनेश सिंह (55 वर्ष) और उनके पुत्र बलजीत सिंह (38 वर्ष) ने कथित प्लॉट विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।मौके पर स्थिति गंभीर होने लगी, जिससे पुलिस को सूचना दी गई। चौकी इंचार्ज बंदरिया बाग, उप निरीक्षक आदित्य सिंह, मय पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मथुरा जनपद का मामला, प्लॉट पर कब्जा को लेकर है परेशान
जानकारी के अनुसार, विवाद मथुरा में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार कर चुकी है लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से लंबे समय तक मानसिक तनाव और न्याय न मिलने की भावना के कारण मां-बेटे ने यह गंभीर कदम उठाया।जनपद मथुरा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिवार को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं।पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है। परिजनों को भी फोन करके सूचित कर दिया गया है।
सड़क पर घायल अवस्था में मिला पत्रकार
![]()
राजधानी में मीडिया से जुड़े एक मामले ने मानकनगर में सनसनी मचा दी है। स्थानीय पुलिस के अनुसार आज वादी ऋषभ अवस्थी ने थाना स्थानीय में लिखित शिकायत दी कि उनके पिता, सुशील अवस्थी, जो उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार और वर्तमान में चैनल’ में कार्यरत हैं, पर 18 नवंबर की रात लगभग 10 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए। घटना के कारण और आरोपी की पहचान अबतक अज्ञातकाफी देर तक उनके वापस न आने पर उनके पुत्र ने बाहर खोजबीन की। तभी उन्होंने सड़क पर, शारदा मंगल भवन के पास, अपने पिता को देखा जो एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के कंधे पर हाथ रखकर गंभीर चोटिल अवस्था में लड़खड़ाते हुए आ रहे थे।पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारण और आरोपी की पहचान अबतक अज्ञात है।
|
यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/journalist-attack-2025-11-19-13-30-59.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)