Advertisment

Crime News: कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने वाला शातिर गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज़ बनाकर जमीन हड़पने वाले आरोपी वसी अहमद को गिरफ्तार किया है। वह फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर भूमि क्रय-विक्रय में शामिल था। इससे पहले एक अन्य आरोपी राजकुमार मिश्र जेल भेजा जा चुका है।

author-image
Shishir Patel
Mohanlalganj,

जमीन हड़पने वाला शातिर गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में थाना मोहनलालगंज पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले का खुलासा किया है। अभियुक्त फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों की कृषि भूमि हड़पने में शामिल था।शिकायतकर्ता राजकुमार वर्मा और उनकी भाभी मंजू वर्मा ने पुलिस को बताया था कि उनकी ग्राम भदेसुवा (निगोहा) तहसील मोहनलालगंज स्थित कृषि भूमि को फर्जी व्यक्तियों को खड़ा कर और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अन्य लोगों को बेच दिया गया। इस धोखाधड़ी में अलग-अलग तारीखों पर पंजीकृत बिक्री विलेख दाखिल किए गए थे।

जांच में अभियुक्त राजकुमार मिश्र का नाम आया सामने 

इस मामले में थाना मोहनलालगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। जांच में सामने आया कि अभियुक्त राजकुमार मिश्र ने खुद को फर्जी राजकुमार बताकर बैनामा किया था। उसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त वसी अहमद पुत्र सईद अहमद सिद्दीकी (38 वर्ष)निवासी फौजी कॉलोनी, मकान नं. 551/स-119, आजाद नगर, थाना कृष्णानगर।

विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त की थी

यह वही अभियुक्त है जिसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त की थी। उसे साेमवार को किसान पथ पुल से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पुलिस के अनुसार इस गैंग से जुड़े शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस टीम ने स्पष्ट किया कि जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामलों में किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: मेटा अलर्ट और यूपी पुलिस की साझी मुहिम ने फिर बचाई एक और जान, जानिये क्या था पूरा मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली मिलने से भड़के लोग, पुलिस ने शांत कराया मामला

यह भी पढ़ें: UP News : दिव्यांगजनों से संबंधित सेवाओं को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने के लिए कार्यशाला

Advertisment

Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment