Advertisment

हाईवे पर टैंकर चालकों से साठगांठ कर डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 53,160 लीटर से ज्यादा तेल बरामद

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जालौन के कालपी क्षेत्र में तेल टैंकर चालकों से साठगांठ कर डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लगभग 53,160 लीटर डीजल और 1,150 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

हाईवे से तेल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।एसटीएफ यूपी को हाइवे से गुजरने वाले टैंकर चालको से साठगांठ कर टैंकर में लोड डीजल  व पेट्रोल निकालकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर सप्लाई करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को लगभग 53,160 लीटर डीजल व 1150 लीटर पेट्रोल के साथ टैंकरों से डीजल व पेट्रोल निकालते समय कालपी जालौन से गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त हुई। 

इन अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम राहुल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम प्रतापपुर उवैद थाना सिवली, कानपुर देहात, रिन्कू कुमार पुत्र अमरकेश निवासी दाई ताला, थाना सिवली, जनपद कानपुर देहात, अकील अहमद पुत्र वाहिद अली निवासी कस्बा व थाना चरखारी जनपद महोबा, तौहीद खान पुत्र नफीस निवासी नौगांव, छतरपुर मध्य प्रदेश, राम बाबू पुत्र भूरे लाल निवासी ग्राम चबुतरा, नई बस्ती, थाना कालपी, जनपद जालौन, मुशर्रत अली उर्फ मुन्ना पुत्र सोहरत अली निवासी काजती मोहल्ला थाना कालपी, जनपद जालौन, शिवा सिंह चौहान पुत्र राज कुमार उर्फ राजू निवासी मोहल्ला राम चबुतला, थाना कालपी, जनपद जालौन है। 

अभियुक्तों के कब्जे से यह सामान हुआ बरामद 

कुल 53,160 लीटर डीजल (2 टैंकरों में 53,000 लीटर व ड्रम में 160 लीटर), कुल 1150 लीटर पेट्रोल (ड्रमों में भरे हुए),एक डीजल टैंकर नं० यूपी 78 जीएन 8880 (रिलायंस जिओ कम्पनी का) , एक डीजल टैंकर नंबर एमपी 16 जेडएच 9077 (रिलायंस जिओ कम्पनी का), सात ड्रम डीजल व पेट्रोल से भरे हुए, पांच जरीकेन, पांच पाइप टैंकर से तेल निकालने के लिए, पांच कीप, छह मास्टर की (टैंकर के तालों को खोलने हेतु), 54,000 रुपये नगद, दो डीएल, सात मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इन्हें  कानपुर झांसी हाईवे पर स्थित जोलूपुर मोड के पास, थाना क्षेत्र कालपी जनपद जालौन से गिरफ्तार किया गया है। 

एसटीएफ को काफी दिनों से थी इनकी तलाश 

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत कुछ दिनों से एक संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जो विभिन्न पेट्रोलियम कम्पनियों के डिपो से पेट्रोल पम्प डीलरों को भेजे जाने वाले डीजल व पेट्रोल टैंकरों के ड्राइवर, क्लीनर से साठगांठ कर उक्त टैंकरों के गन्तव्य स्थान पर पहुंचने के पूर्व ही डिपों कर्मियों द्वारा लगाई गई सील को विभिन्न माध्यमों व मास्टर चाभी से बाईपास कर तेल चोरी किया जाता है तथा चोरी किये गये तेल को अलग-अलग स्थान पर छिपाकर पेट्रोलियम परिवहन नियमों का उलंघन करते हुए विक्रय किया जाता है। इस संबंध में एसटीएफ की एक टीम इनकी तलाश में जुटीं थी। 

Advertisment

एसटीएफ ने सात व्यक्तियों को मौके से किया गिरफ्तार 

इसी क्रम में बुधवार को एसटीएफ की एक टीम  जनपद जालौन में मौजूद थी, इस दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कानपुर झांसी हाईवे पर जोल्हूपुर मोड से छौक गांव को जाने वाले मार्ग पर स्थित केएनसी विद्याालय के बगल में बांस, लकड़ी व तिरपास से ढके हुए गोदाम के अन्दर कुछ व्यक्ति तेल टैंकरों से अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल की चोरी कर रहे है। उक्त सूचना पर के आधार पर टीम ने चिन्हित स्थान पर पहुंच कर सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पचास रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लेते हैं ड्राइवर से 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त स्थान पर सक्रिय डीजल व पेट्रोल चोरी करने वाले गैंग का सरगना राज कुमार सिंह उर्फ राजू व मुशर्रत अली है। अकबरपुर तेल डिपों से झांसी की ओर जाने वाले तेल टैंकरों के ड्राइवरों से इनकी साठगांठ रहती है। टैंकरों के ड्राइवर उक्त स्थान पर पहुंचने के पूर्व इनसे दूरभाष पर वार्ता कर सीधे गोदाम पर पहुंच जाते है एवं वहां पर मौजूद कर्मियों के पास उपलब्ध मास्टर चाभी के मदद से टैंकरों में डिपो द्वारा लगाये गये लॉक को खोलकर तेल चोरी किया जाता है। यह लोग पेट्रोल पम्प व डिपों कर्मियों से भी कभी कभी साठगांठ कर डिजिटल/ओटीपी लॉक को भी बाईपास करके टैंकरों से तेल चोरी कराते है। जिसके एवज में ड्राइवर को प्रति लीटर 50 रुपए मिलते है। चोरी किया गया डीजल एवं पेट्रोल राजू व मुशर्रत अली उर्फ मुन्ना द्वारा 75-80 रुपए प्रति लीटर के दर से बेचा जाता है। 

तेल चोरी करने के मामले में खुद टैंकर चालक लिप्त 

स्थानीय ट्रैक्टर, ट्रक, जेसीबी, जनरेटर व पम्पिंग सेट वाले लोग इस तेल के नियमित रूप से खरीददार होते है। तेल डिपों के अन्दर टैंकरों में तेल भरा जाना एवं पेट्रोल पम्पों में निकालना तेल के तापमान एवं घनत्व पर निर्भर रहता है, जिसे टैंकर चालक अपने वाहन की गति घटा-बढाकर संतुलित करता है। सामान्यत: पेट्रोलियम कम्पनियों टैंकर चालको को प्लस-माइनस 25 लीटर प्रति चैम्बर की दर से छूट प्रदान करती हैं, जिसका अवैध लाभ टैंकर चालकों द्वारा तेल चोरी करके लिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतावली कालपी जनपद जालौन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप

यह भी पढ़ें: Crime News: लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अभद्रता, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: आईपीएस व पीपीएस अफसरों का तबादला, गोरखपुर डीआईजी समेत 5 अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment