Advertisment

Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 18 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। ये शराब राजस्थान से बिहार तस्करी की जा रही थी। एक पिकअप वाहन में 7776 पैकेट टेट्रा पैक शराब बरामद हुई।

author-image
Shishir Patel
PGI Police Lucknow

शराब तस्करी का खुलासा करतीं पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर राजस्थान से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को अवैध तरीके से तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से एक पिकअप गाड़ी में छिपाकर ले जाई जा रही 1400 लीटर अंग्रेजी शराब (7776 पैकेट) बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है।

पिकअप में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छिपाकर ले जा रहे थे शराब 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सोनू बागरिया (25 वर्ष) और सीताराम बागरिया (19 वर्ष) हैं। दोनों राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसान पथ पर एक पिकअप वाहन (फर्जी नंबर प्लेट लगी) खड़ा है, जिसमें शराब छिपाकर रखी गई है। पीजीआई थाने और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

Whisky ब्रांड की शराब के 7776 पैकेट मिले

Advertisment

जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें Royal Classic Whisky ब्रांड की शराब के 7776 पैकेट मिले। ये शराब टेट्रा पैक में थी और केवल राजस्थान में बिक्री के लिए मान्य थी। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे जयपुर से शराब लादकर बिहार के हाजीपुर पहुंचाते हैं। उन्हें इस काम के बदले एक ट्रिप पर 7 हजार रुपये मिलते हैं। शराब तस्करी के लिए गाड़ी में नकली नंबर प्लेट और फर्जी दस्तावेज लगाए जाते हैं।

पिछले 7-8 महीनों से चल रहा यह नेटवर्क 

अभियुक्तों ने यह भी बताया कि इस धंधे का मुख्य सरगना कमल शारण है, जो गाड़ी और शराब उपलब्ध कराता है। इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं और पिछले 7-8 महीनों से यह नेटवर्क चल रहा है।पुलिस ने वाहन, शराब और नकली दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और आरोपियों के खिलाफ थाना पीजीआई में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार मुख्य आरोपी कमल शारण व अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने इस सफलता पर टीम को 10,000 का इनाम देने की घोषणा की है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: मुठभेड़ के दौरान शातिर जेबकतरा घायल, तमंचा और 25 हजार नकद बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, बेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार, 1.07 करोड़ नकद बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने दबोचा मुख्य सप्लायर, बड़ी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रहने वाले मनीष पर पुलिस ने की गैंगस्टर कार्रवाई , मथुरा की सम्पत्ति कुर्क

Advertisment
Advertisment