/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/child-2025-07-24-15-44-55.jpg)
फाइल फोटो ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी सरोजनीनगर क्षेत्र में कोचिंग जा रही एक 20 वर्षीय छात्रा के साथ परिचित युवक द्वारा चलती कार में छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर टीके सिंह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद छात्रा के पिता जो सेना से सेवानिवृत्त हैं ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कार पर बैठाने के थोड़ी दूर बाद शुरू कर दिया अभद्र व्यवहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे घर से बंथरा स्थित कोचिंग संस्थान के लिए निकली थी। रास्ते में सरोजनीनगर के आजाद नगर कॉलोनी निवासी टीके सिंह कार से मिला और जान-पहचान का फायदा उठाते हुए उसे लिफ्ट देने की पेशकश की। छात्रा ने भरोसा जताकर कार में बैठना स्वीकार किया, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद आरोपी ने कार में ही अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।
शोर मचाने पर छात्रा को नीचे उताकर धमकी देते हुए भागा
छात्रा द्वारा विरोध व शोर मचाने की चेतावनी देने पर आरोपी ने कार रोक दी और उसे रास्ते में उतार दिया। घर पहुंचकर छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूत्रों के अनुसार, पहले मामले को सुलझाने के प्रयास भी हुए, लेकिन बात नहीं बनी। अंततः बुधवार सुबह छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : Crime News: मुठभेड़ के दौरान शातिर जेबकतरा घायल, तमंचा और 25 हजार नकद बरामद
यह भी पढ़ें: लखनऊ में रहने वाले मनीष पर पुलिस ने की गैंगस्टर कार्रवाई , मथुरा की सम्पत्ति कुर्क