Advertisment

आईपीएस व पीपीएस अफसरों का तबादला, गोरखपुर डीआईजी समेत 5 अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल

उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर डीआईजी रोहन पी. कनय समेत 5 आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कुछ अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखा गया है, जबकि कुछ को पीटीएस और पीएसी की नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

author-image
Shishir Patel
UP Police Transfer 2025

आईपीएस व पीपीएस अफसरों का तबादला

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बुधवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। जारी आदेश में दो आईपीएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखा गया है, जबकि दो पीपीएस अधिकारियों को नए पदों पर तैनाती दी गई है। इस सूची में गोरखपुर के डीआईजी रोहन पी. कनय का नाम भी शामिल है, जिन्होंने हाल ही में महिला प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की चिकित्सा जांच (गर्भपात से संबंधित) के विवादास्पद आदेश दिए थे।

तबादले का ब्यौरा इस प्रकार 

रोहन पी. कनय (आईपीएस, 2009 बैच)

अब तक: पुलिस उपमहानिरीक्षक / प्रधानाचार्य, पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस), गोरखपुर।

Advertisment

नवीन तैनाती: प्रतीक्षारत, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ।

पूनम (आईपीएस, 2010 बैच)

Advertisment

अब तक: पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा।

नवीन तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक / प्रधानाचार्या, पीटीएस, मेरठ।

Advertisment

सतेन्द्र कुमार (आईपीएस, 2010 बैच)

अब तक: पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस, मेरठ।

नवीन तैनाती: प्रतीक्षारत, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ।

अनिल कुमार (पीपीएस, 1994 बैच)

अब तक: अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, गोरखपुर।

नवीन तैनाती: प्रभारी प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर।

निहारिका शर्मा (पीपीएस, 1997 बैच)

अब तक: अपर पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय रिजर्व स्टोर, कानपुर नगर।

नवीन तैनाती: प्रभारी सेनानायक, 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर।

इसके पहले इनका हुआ था तबादलला 

इससे पहले मंगलवार को तीन आईएस और छह पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। पीसीएस से प्रमोट होकर आईएस बनने वाले विनोद कुमार गौड़ को उपसचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज से मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद बनाया गया है। अरविंद कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद को अपर निदेशक सूना बनाया गया है। वहीं पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहीं डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है।

यह भी पढ़े : Crime News: मुठभेड़ के दौरान शातिर जेबकतरा घायल, तमंचा और 25 हजार नकद बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, बेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार, 1.07 करोड़ नकद बरामद

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने दबोचा मुख्य सप्लायर, बड़ी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रहने वाले मनीष पर पुलिस ने की गैंगस्टर कार्रवाई , मथुरा की सम्पत्ति कुर्क

news Police
Advertisment
Advertisment