Advertisment

Crime News: 17 साल से फरार 50,000 का इनामी गैंगेस्टर STF के हत्थे चढ़ा, पंजाब में नाम बदलकर रह रहा था

करीब 17 साल से पुलिस कस्टडी से फरार 50,000 का इनामी गैंगेस्टर हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने हरिद्वार के कलाम चौक, रुड़की से गिरफ्तार किया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

इनामी गैंगेस्टर हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 17 साल से पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे 50,000 के इनामी गैंगेस्टर को दबोच लिया है। गिरफ्तारी हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी पिछले कई सालों से नाम बदलकर रह रहा था। पकड़ा गया अपराधी हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण पुत्र रघुवीर सिंह, मूल रूप से बागपत जिले के अग्रवाल मंडी टटीरी का निवासी है।

पुलिस की कस्टडी से भागा था 2008 में

एसटीएफ के अनुसार अभियुक्त वर्ष 2007 में चोरी की कई वारदातों में गिरफ्तार हुआ था और जेल भेजा गया था। वह उस समय हरिद्वार के रुड़की थाना क्षेत्र की जेल में पुलिस अभिरक्षा में था। जेल में सफाई कार्य के दौरान उसने मौका पाकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पुलिस ने कई बार उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। लंबे समय तक फरारी के बाद डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखंड ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 का इनाम घोषित किया था।

एसटीएफ की खोजी टीम ने किया ट्रैक

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को हाल ही में सूचना मिली थी कि कुछ वांछित इनामी अपराधी उत्तराखंड व आसपास के राज्यों में छिपे हैं। इस पर एसटीएफ फील्ड यूनिट नोएडा के एएसपी राजकुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में डीएसपी नवेंदु कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अवध नारायण चौधरी व दीपक कुमार की टीम गठित की गई।

पूछताछ के बहाने बुलाया और कर लिया गिरफ्तार 

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को पता चला कि हरि सिंह पंजाब के डेरा बस्ती क्षेत्र में “भारत भूषण” नाम से रह रहा है। टीम ने उसे वहीं से पूछताछ के लिए हरिद्वार के कलाम चौक क्षेत्र में बुलाया, जहां पर एसटीएफ नोएडा, एसटीएफ देहरादून और थाना गंगनहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसकी गिरफ्तारी की गई।

Advertisment

फरारी में बदला नाम और पहचान

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 56 वर्ष है और वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। फरारी के दौरान वह पंजाब चला गया था, जहां उसने भारत भूषण नाम से पहचान बनाकर किराये के मकान में रहना शुरू किया। पहले वह मेरठ के भोपाल हॉस्पिटल में करीब 20 साल तक सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता था, बाद में रुड़की बस अड्डे के पास एक होटल में नौकरी करने लगा था। इसी दौरान उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

पूर्व और वर्तमान आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही 

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त से उसकी पूर्व और वर्तमान आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसने फरारी के दौरान किसी बड़े अपराध में शामिल नहीं हुआ, लेकिन उसकी पृष्ठभूमि और नेटवर्क को लेकर विस्तृत जांच जारी है।एसटीएफ की इस कार्रवाई से 17 साल पुराने एक फरार इनामी अपराधी की गिरफ्तारी संभव हुई है, जो पुलिस रिकॉर्ड में लंबे समय से वांछित चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Crime News: तकरोही में तड़के फायरिंग, पैसों के लेनदेन विवाद में चली गोली, एक गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: खुलेआम मारपीट, तीन भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला, गांव में हंगामा, दो की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: अयोध्या में दर्दनाक विस्फोट: मासूमों की हंसी की जगह अब गूंज रही चीत्कार , मृतकों की संख्या हुई छह, गांव में शोक की लहर

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment