Advertisment

Crime News: तकरोही में तड़के फायरिंग, पैसों के लेनदेन विवाद में चली गोली, एक गिरफ्तार

लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र के तकरोही में पैसों के लेनदेन के विवाद में घर के बाहर फायरिंग की गई। गोली फरमान अली की महिंद्रा थार में लगी, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने नामजद आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।

author-image
Shishir Patel
Photo

तकरोही में तड़के फायरिंग से दहशत।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरम तकरोही इलाके में शुक्रवार तड़के गोलियों की गूंज से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ युवकों ने पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर के बाहर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि फरमान अली नामक व्यक्ति की महिंद्रा थार कार पर गोली लगने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

रुपये वापस मांगने पर आदिल  ने फोन पर जान से मारने की दी थी धमकी 

जानकारी के मुताबिक फरमान अली निवासी दीनदयालपुरम तकरोही ने पुलिस को दी गई लिखित सूचना में बताया कि उसने बाबू यादव नामक व्यक्ति को 25 हजार रुपये उधार दिए थे। रुपये वापस मांगने पर आदिल सिद्दीकी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे आदिल सिद्दीकी, युवराज सिंह, बाबू यादव, मुस्सू, शिवम सिंह और दो अन्य अज्ञात युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे और घर के बाहर फायरिंग की।

पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के कुछ खोखे बरामद किए

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंदिरानगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के कुछ खोखे बरामद किए हैं।इस मामले में थाना इंदिरानगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नामजद अभियुक्त शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: खुलेआम मारपीट, तीन भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला, गांव में हंगामा, दो की हालत गंभीर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime :एआई के जरिये महिलाओं की फर्जी अश्लील तस्वीरें बनाकर वायरल करने वाले दो युवक गिरफ्तार, 50 से अधिक पीड़िताएं आईं सामने

यह भी पढ़ें: Crime News: 176 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

news Lucknow
Advertisment
Advertisment