/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/lucknow-girl-missing-2025-09-08-07-32-51.jpg)
इसी नाले में फिसलकर गिरी युवती।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बंथरा इलाके में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। खुर्रमपुर गांव की रहने वाली 21 वर्षीय सोनी रावत नगवा नाले को पार करते समय अचानक फिसलकर उसमें गिर गई और लापता हो गई। देर रात तक पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं युवती के न मिलने की वजह से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
भाई के घर से भोजन बनाकर लौट रही थी युवती
परिजनों के अनुसार, सोनी के सगे भाई कुछ दिन पहले दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी वजह से वह रोजाना गांव में भाई के घर जाकर खाना बनाती थी। रविवार को भी वह खाना बनाकर लौट रही थी, तभी हादसा हुआ।शाम तक जब सोनी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नाले के पास उसकी चप्पल मिलने पर घटना का पता चला।
लखनऊ के बंथरा इलाके में नाले में गिरी युवती, पुलिस-एसडीआरएफ कर रही तलाश pic.twitter.com/dVrb8RPl8q
— shishir patel (@shishir16958231) September 8, 2025
सुबह होते ही फिर एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में जुटी
स्थानीय लोगों और परिजनों ने पहले खुद तलाश की, लेकिन कोई सफलता न मिलने पर रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस और अन्य विभागों को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया लेकिन देर रात तक युवती का पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह होते ही फिर से युवती को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया दिया। एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमे लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी