Advertisment

Crime News:नाला पार करते समय अचानक फिसलकर गिरी युवती ,रातभर चला रेस्क्यू अभियान

लखनऊ के बंथरा में 21 वर्षीय सोनी रावत नगवा नाला पार करते समय फिसलकर गिर गई और लापता हो गई। देर रात तक पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम तलाश करती रही, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Girl Missing

इसी नाले में फिसलकर गिरी युवती।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बंथरा इलाके में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। खुर्रमपुर गांव की रहने वाली 21 वर्षीय सोनी रावत नगवा नाले को पार करते समय अचानक फिसलकर उसमें गिर गई और लापता हो गई। देर रात तक पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं युवती के न मिलने की वजह से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

भाई के घर से भोजन बनाकर लौट रही थी युवती 

परिजनों के अनुसार, सोनी के सगे भाई कुछ दिन पहले दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी वजह से वह रोजाना गांव में भाई के घर जाकर खाना बनाती थी। रविवार को भी वह खाना बनाकर लौट रही थी, तभी हादसा हुआ।शाम तक जब सोनी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नाले के पास उसकी चप्पल मिलने पर घटना का पता चला।

सुबह होते ही फिर एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में जुटी 

स्थानीय लोगों और परिजनों ने पहले खुद तलाश की, लेकिन कोई सफलता न मिलने पर रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस और अन्य विभागों को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया लेकिन देर रात तक युवती का पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह होते ही फिर से युवती को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया दिया। एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमे लगी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment