/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/D45XdP73wKK3awYwcnxq.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में रविवार देर रात एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सोनीश मौर्या पुत्र स्व. नन्हा मौर्या के रूप में हुई है, जो हाईस्कूल का छात्र था। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 12:50 बजे मृतक के पिता संतलाल मौर्या ने थाने पर पहुंचकर सूचना दी कि उनका बेटा सोनीश खेत से लौटने के बाद रात लगभग 8 बजे घर के अंदर चला गया था। कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो वह अपने कमरे में छत के पंखे से गमछे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला।सूचना मिलते ही थाना काकोरी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक हाईस्कूल में पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में उसके व्यवहार में कोई असामान्य बात नजर नहीं आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खुदकुशी करने के पीछे कारण स्पष्ट नहीं
थाना काकोरी प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। परिजनों की मौजूदगी में सभी वैधानिक कार्यवाहियां पूरी की जा रही हैं। इस घटना से परिवार व गांव में शोक का माहौल है और सभी किशोर की असमय मृत्यु से स्तब्ध हैं। पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम
यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही
यह भी पढ़ें :UP News: गोमती रिवर फ्रंट के बहाने अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज