Advertisment

Fire News :टीन शेड की 16 दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, घरों से बाहर निकलकर भागे लोग

इंदिरा नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह टीन शेड से बनी करीब 16 दुकानों में भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

टीन शेड से निर्मित दुकानों में लगी भीषण आग। घरों से बाहर निकले लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के इंदिरा नगर में आज सुबह तड़क टीन शेड से निर्मित दुकानों में भीषण आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग की लपटों को देखकर लोग जैसे-तैसे अपने घरों से बाहर निकल कर भागे। सूचना पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और अपने घरों को लौटे । 

दमकल की गाड़ियां पहुंची तो दुकानों में पूरी तरह से फैल चुकी थी आग 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आज फायर स्टेशन इंदिरा नगर के कंट्रोल रूम पर समय लगभग 3:20 बजे सूचना प्राप्त हुई कि आदिल नगर कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया नियर एम.डी. पैलेस लखनऊ के बगल टीन शेड से निर्मित दुकानों में आग लग गई है । जिसकी सूचना पर तुरंत फायर स्टेशन इंदिरा नगर व बीकेटी से 2-2 मोटर फायर इंजन मय यूनिट तथा FSSO बीकेटी के सहित घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुई। घटना स्थल पहुंच कर देखा कि आग़ टीन शेड से निर्मित दुकानों में भयानक रूप से जल रही थी, बिना देर किए हौज पाइप फैलाकर M.F.E.द्वारा पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया साथ ही फायर स्टेशन इंदिरा नगर कंट्रोल रूम को अन्य स्टेशनों से भी गाड़ियां भेजने के लिए सूचित किया गया।

आग इतना ज्यादा थी कि दमकल गाड़ियों को दोबारा भरने जाना पड़ा पानी 

कुछ ही समय बाद फायर स्टेशन हजरतगंज से वाटर वाउजर व फायर स्टेशन गोमती नगर से वाटर टेंडर व FSO गोमती नगर भी घटनास्थल पर पहुंचे। चूंकि आग बहुत बड़ी थी जिसकी चपेट में लगभग 16 दुकान आ गई थी जिसको FSO गोमती नगर व FSSO बीकेटी के कुशल मार्गदर्शन में फायर स्टेशनों की यूनिटों द्वारा बंद दुकानों के ताले को कटर से काटकर व चारों तरफ से आग को घेरकर बुझाना जारी रखा गया साथ ही आग को अन्य दुकानों में फैलाने से रोका गया। गाड़ियों का पानी खत्म होने पर नजदीकी जल स्रोतों से गाड़ियों में पानी भरकर वापस घटना स्थल पर आकर अग्निशमन कार्य में सहयोग किया गया।

दुकान में रखे जूता, चप्पल, कपड़े व बैंग जलकर पूरी तरह से नष्ट 

आग कंट्रोल होने पर टीन शेड को हटाकर कुरेद कुरेद कर यूनिटों द्वारा अथक परिश्रम व सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।आग से क्षतिग्रस्त हुई टीन शेड से निर्मित दुकानों में जूता,चप्पल,कपड़े,बैग,पॉलिथीन, ताले इत्यादि की दुकानें संचालित थी जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थीं।आग को पूर्ण रूप से बुझाने के पश्चात दुकान मालिकों व उपस्थित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सभी फायर यूनिटें वापस अपने-अपने स्टेशन के लिए रवाना हुईं।

Advertisment

यह भी पढे़ं :Corona Cases : लखनऊ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 10 नए संक्रमित मिले

यह भी पढे़ं :लखनऊ विश्वविद्यालय : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर विदेशी छात्रों ने किया योगाभ्यास, जाना स्वास्थ्य का महत्व

यह भी पढे़ं :यूपी की हरियाली में आएगी क्रांति, मियावाकी जंगल, वर्टिकल गार्डन से बदलेगी शहरों की तस्वीर

Advertisment

यह भी पढ़े : Road accident: राजधानी में सड़क हादसों में महिला समेत तीन की गई जान

Lucknow UP Fire News
Advertisment
Advertisment