/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/parrot-smuggling-2025-11-27-21-43-37.jpg)
तोतों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।अवैध वन्यजीव तस्करी पर शिकंजा कसते हुए उत्तर प्रदेश एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रामपुर जिले में बड़ी कार्रवाई कर 300 संरक्षित देशी तोतों की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह खेप रामपुर से उठाकर आसपास के कई जिलों में ऊंचे दामों पर सप्लाई की जानी थी।
कार में छिपाकर ले जा रहे थे 300 संरक्षित तोते
संयुक्त टीम को गुरुवार को सूचना मिली थी कि रामपुर के सीबीगंज क्षेत्र से बड़ी मात्रा में संरक्षित प्रजाति के ‘रोज सिंग’ तोतों की तस्करी की जा रही है। तत्काल ऑपरेशन चलाकर टीम ने बताए गए वाहन को रोका और तलाशी में पिंजरों में बंद 300 तोते बरामद कर लिए। इनकी बाजार में अवैध रूप से ऊँची कीमत वसूल की जाती है।
दो तस्कर गिरफ्तार, कार और मोबाइल भी बरामद
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अर्सलान खान, निवासी बरेली गेट, रामपुर, शाकिब, निवासी विलासपुर गेट, रामपुर के रूप में हुई है।टीम ने उनके कब्जे से 300 देशी तोते (रोज सिंग प्रजाति), एक कार, दो मोबाइल फोन, 850 रुपये नकद बरामद किए।
पहले भी कर चुके हैं कई खेपों की सप्लाई
एसटीएफ टीम के निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के मुताबिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से संरक्षित पक्षियों की अवैध खरीद–फरोख्त में शामिल हैं और कई जिलों में सप्लाई कर चुके हैं। ये पक्षी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
वन विभाग को सौंपे गए तोते, कानूनी कार्रवाई शुरू
बरामद तोतों को वन विभाग की टीम ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है, जहाँ उनकी स्वास्थ्य जांच व सुरक्षित पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।यह गिरफ्तारी एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वन्यजीव तस्करी पर की गई प्रमुख सफलताओं में से एक मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)