Advertisment

भारी बारिश में ढही कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो मासूम बहनों की मौत, नाना गंभीर रूप से घायल

सीतापुर में भारी बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि उनके नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह तड़के हुआ जब सभी छप्पर के नीचे सो रहे थे। राजस्व विभाग की लापरवाही पर भी ग्रामीणों में नाराजगी है।

author-image
Shishir Patel
heavy rain tragedy

चांदनी और शिवांशी की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । तेज बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। सिधौली तहसील क्षेत्र के खैरंदेशनगर ग्रंट गांव में सोमवार तड़के लगभग चार बजे कच्ची दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। मलबे में दबकर 14 वर्षीय चांदनी और 12 वर्षीय शिवांशी की मौत हो गई, जबकि उनके 60 वर्षीय नाना रामपाल गंभीर रूप से घायल हैं।हादसे के वक्त तीनों घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। मूसलधार बारिश के चलते पास की पुरानी कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में तीनों आ गए। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सिधौली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चांदनी और शिवांशी को मृत घोषित कर दिया।

दोनों बहनें अपने नाना के साथ बाहर छप्पर के नीचे सो रही थीं

रामपाल को गंभीर चोटें आई हैं और वह कमर के नीचे से अपाहिज हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर बलवंत शाही ने बताया कि हादसे की जानकारी सुबह चार बजे मिली थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों बहनें अपने नाना के साथ बाहर छप्पर के नीचे सो रही थीं। इसी दौरान पुरानी दीवार तेज बारिश में ढह गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।चांदनी और शिवांशी छह भाई-बहनों में से थीं। चांदनी कक्षा पांच और शिवांशी कक्षा तीन में पढ़ती थीं। गांव के लोग बताते हैं कि दोनों पढ़ाई में होनहार थीं और सभी की लाडली थीं। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

परिजनों की हालत बेहद खराब है और गांव में पसरा हुआ है मातम

रामपाल ने बताया कि उन्होंने 25 साल पहले अपनी बेटी का विवाह प्रमोद से किया था। बेटी की शादी के बाद भी वह उसके परिवार के साथ ही गांव में रहते थे। घर में एक पक्का कमरा है जबकि बाहर छप्पर कच्ची दीवार के सहारे लगाया गया था, जो बारिश में गिर गया।सूत्रों के अनुसार, हादसे की जानकारी सुबह चार बजे ही स्थानीय पुलिस द्वारा राजस्व विभाग को दे दी गई थी, लेकिन करीब चार घंटे तक कोई भी राजस्व अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में पुलिस की दोबारा सूचना पर नायब तहसीलदार सत्येंद्र पाल सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी।देर शाम गांव में चांदनी और शिवांशी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों की हालत बेहद खराब है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: EOW द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन,आर्थिक अपराधों की रोकथाम को चार नवाचार किए गए लॉन्च

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News:112 पर 309 बार की फर्जी कॉल, युवक पर शांति भंग की कार्रवाई

news Lucknow
Advertisment
Advertisment