/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/police-2025-08-04-16-57-15.jpg)
गांजा तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के थाना नगराम और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। टीम ने लखनऊ के नगराम क्षेत्र में पटवाखेड़ा मोड़ के पास दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों दबोचा। उसके पास से डेढ़ क्विंटल से अधिक अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया।
बरामद माल की कीमत 40 लाख आंकी गई
बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम यादव पुत्र शेर बहादुर यादव निवासी सलेमपुर अचाका, थाना नगराम, लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने फरार साथी सूरज सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी बहुरवा, थाना बल्दीराय, सुल्तानपुर के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर लखनऊ समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था।
स्कॉर्पियो वाहन कर ड्राइवर फरार
सोमवार को नगराम थाना क्षेत्र में पटवाखेड़ा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। वाहन में बैठे दो व्यक्तियों में से एक ड्राइवर खेतों में कूदकर फरार हो गया, जबकि दूसरा युवक शिवम यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 08 बोरियों में कुल 77 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 156.6 किलोग्राम था। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है। वाहन की पहचान यूपी नंबर वढ32 टअ 7958 स्कॉर्पियो के रूप में हुई है। मामले में नगराम थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29/60 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है और फरार आरोपी सूरज सिंह की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News:112 पर 309 बार की फर्जी कॉल, युवक पर शांति भंग की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: निजीकरण के खिलाफ बारिश में गरजे बिजली कर्मचारी, प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी
यह भी पढ़ें: UP News : भारी बारिश से यूपी पानी-पानी, लखनऊ भी बेहाल, तस्वीरों में देखें हाल