/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/lucknow-2025-10-24-15-39-05.jpg)
पलटी बस को हटाते हुए
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में काकोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आनंद विहार (दिल्ली) से मुजफ्फरनगर (बिहार) जा रही वातानुकूलित बस (संख्या 80 जेटी 8664) महरीनगर अंडरपास के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। इस दौरान चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देने के बाद बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े।
पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को सुरक्षित निकाला बाहर
जानकारी के लिए बता दें कि सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसमें राहत की बात रही कि किसी की जान नहीं गई, हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी काकोरी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को किया बहाल
एक यात्री सागर कुमार (21 वर्ष, गया, बिहार) को गंभीर चोट लगने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कर दिया है। इसके बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।सभी यात्री दूसरी बस से सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिए गए। पुलिस बस चालक और परिचालक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: UP News : बुरे फंसे पूर्व मुख्य सचिव मनोज सिंह को राहत, 10 करोड़ का नोटिस निरस्त
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us