/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/lucknow-2025-10-24-15-07-54.jpg)
चार एसीपी इधर से उधर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।दीपावली के बाद राजधानी में लगातार बढ़ते अपराधों और घटनाओं के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल शुरू हो गया है। अपराध नियंत्रण और प्रभावी पुलिसिंग के लिए चार एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। आगे भी सिलसिला जारी रहेगा।
नवरत्न गौतम को अब एसीपी यातायात की मिली जिम्मेदारी
नवरत्न गौतम को अब एसीपी यातायात की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सतीश कुमार राय को भी यातायात शाखा का दायित्व सौंपा गया है। वहीं, विकास कुमार पांडे को एसीपी मोहनलालगंज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रजनीश वर्मा को एसीपी कृष्णा नगर का चार्ज मिला है।
अभी और होंगे फेरबदल
बताया जा रहा है कि यह बदलाव कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने और जवाबदेह तय के उद्देश्य से किया गया है। त्योहारों के दौरान बढ़े अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण को लेकर यह पुनर्संरचना की गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव संभव है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us