/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/stf-2025-06-28-16-27-45.jpg)
फर्जी कर्नल को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।बेरोजगार युवक और युवतियों को सेना में जाने का सपना दिखाने वाले ठग को एसटीएफ ने सीतापुर से गिरफ्तार किया है। आभियुक अपने आपको भारतीय सेना का कर्नल बता कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राहुल कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम ककराला, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर है। एसटीएफ ने इसके कब्जे से चार फर्जी नियुक्ति पत्र, एक सेना की वर्दी, एक मोबाइल, दो कूटरचित मोहर, एक कैंटीन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है।
एसटीएफ ने अभियुक्त को सीतापुर से किया गिरफ्तार
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सदस्य के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में इनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम काम कर रही थी। इसी क्रम में आज टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, कि भारतीय सेना का फर्जी कर्नल बताकर, बेरोजगार युवक, युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला सदस्य जनपद सीतापुर में मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बताया कि वह मध्यप्रदेश में सिपाही के पद पर हैं तैनात
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह महार रेजीमेण्ट सागर, मध्य प्रदेश में सिपाही के पद पर तैनात है। उसका बैज नम्बर 10391419एम है। विगत करीब 6 माह से डीसीएम बाडी में चल रहा हूँ। इस समय ड्यूटी पर नही हूँ। वह अपने आप को भारतीय सेना का कर्नल बताकर और कर्नल की वर्दी धारण कर बेरोजगार लडके व लडकियों को फौज में विभिन्न पदो पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी करता है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली, जनपद सीतापुर में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।