/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/lucknow-fire-2025-10-27-09-10-22.jpg)
रेलवे चिकित्सालय में लगी आग, मरीज को बाहर निकालते दमकल कर्मी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सोमवार तड़के उत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, आलमबाग में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन आलमबाग और हजरतगंज की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया। इस दौरान क्रिटिकल केयर वार्ड में भर्ती 22 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने के बाद इधर उधर भागने लगे मरीज व परिजन
अस्पताल में आग लगने के बाद अचानक से वार्डों में धुआं भरने लगा। यह देखकर मरीजों व परिजनों में चीख पुकार मच गई। आईसीयू में तो मरीजों का सांस लेने दूभर हो गया। एेसे में मरीज व परिजन डर के मारे इधर उधर भागने लगे। जैसे ही फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तब जाकर मरीज व अस्पताल कर्मी राहत की सांस ली।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/lucknow-fire-1-2025-10-27-09-52-09.jpg)
आग भूतल स्थित सर्वर रूम में लगी थी
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5:39 बजे फायर स्टेशन आलमबाग को सूचना मिली कि अस्पताल के सीसीटीवी और सर्वर रूम में आग लग गई है। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) लखनऊ के निर्देश पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में एक फायर टैंकर मौके के लिए रवाना किया गया। साथ ही फायर स्टेशन हजरतगंज से भी एक यूनिट मौके पर पहुंची।घटनास्थल पर आग भूतल स्थित सर्वर रूम में लगी थी, जिससे घना धुआं पूरे परिसर में फैल गया और रैम्प के जरिए क्रिटिकल केयर वार्ड तक पहुंच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर यूनिटों ने एक ओर आग बुझाने का काम शुरू किया, वहीं दूसरी ओर मरीजों को सुरक्षित निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
लखनऊ के आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय में सोमवार सुबह सर्वर रूम में आग लगने से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और क्रिटिकल केयर वार्ड में भर्ती 22 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस प्रकार से से बड़ा होने से हादसा टल गया। pic.twitter.com/IhwRre1zEi
— shishir patel (@shishir16958231) October 27, 2025
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य हिस्सों को सुरक्षित बचा लिया
अग्निशमन टीमों ने समय रहते आग को फैलने से रोक लिया और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य हिस्सों को सुरक्षित बचा लिया। मौके पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और तीमारदारों ने फायर विभाग के त्वरित और साहसी प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की।अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना के दौरान सीएमएस डॉ. संगीता सागर, नाइट ड्यूटी इंचार्ज डॉ. सशांक द्विवेदी और फायर एंड सेफ्टी इंचार्ज डॉ. रौतेश मौके पर मौजूद थे और उन्होंने पूरी स्थिति पर नजर रखी।
अस्पताल प्रशासन ने जांच के दिए आदेश
शुरूआती जांच में आग लगने की वजह शाॅट सर्किट निकल कर आ रही है। चूंकि सीसीटीवी और सर्वर रूम में कई इलेक्ट्राॅनिक उपकरण और इलेक्ट्रिकल वायल साथ लगे । ओवरलोडिंग की वजह से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मामले की सच्चाई जानने के लिए अस्पताल प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है। ताकि इस तरह की घटना की दोबारा से पुरावृत्ति न होने पाए।
यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us