/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/police-2025-10-26-20-00-31.jpg)
चार शातिर चोर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी की बाजारखाला पुलिस ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये की नकदी, करीब 500 ग्राम चांदी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एक बंद मकान में 14 अक्टूबर को हुई थी चोरी
14 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के बीट हैदरगंज के अंतर्गत एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में थाना बाजारखाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त धनंजय कुशवाहा और सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र विक्रम के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया।
160 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने करीब 160 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। शनिवार रात भूसा मंडी से माल गोदाम जाने वाले रास्ते पर पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे से चारों आरोपी असगर अली, अब्दुल रहमान उर्फ समीर, फहद अहमद उर्फ सद्दाम और अरसू को उस वक्त पकड़ा गया, जब वे चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे और अगली वारदात की योजना बना रहे थे।
लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये नकद, 500 ग्राम चांदी के जेवर और मोटरसाइकिल बरामद हुई। pic.twitter.com/CdtE40jsxb
— shishir patel (@shishir16958231) October 26, 2025
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उनके आपराधिक इतिहास भी सामने आए
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उनके आपराधिक इतिहास भी सामने आए हैं। मुख्य आरोपी असगर अली पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, बीस लाख की अफीम बरामद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us