/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/fatehpur-fire-2025-10-19-16-05-04.jpg)
लोधी गंज मैदान के पटाखा बाजार में लगी आग
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को दोपहर बाद पटाखा मंडी में अचानक आग लग गई। पटाखों के धमाकों के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से लगभग 70 दुकानें कराेड़ाें के पटाखाें के साथ कई वाहन भी जल कर राख हो गये हैं।
आग लगने से अफरा तफरी मच गई
सदर कोतवाली के लोधीगंज स्थित पटाखाें की मंडी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर दमकल गाडियां और पुलिस बल पहुंचा और आग पर काबू पाया। पटाखा दुकानदारों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण जिला प्रशासन की लापरवाही बताई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का दावा करने वाले अधिकारी इस घटना के बाद से मौन है।
आग की चपेट में कुछ वाहन भी जले
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर बाद पटाखा मण्डी की एक दुकान में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई। फिर आग ने देखते ही देखते पटाखा मण्डी में लगी 70 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर दमकल गाड़ी के साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है। आग की चपेट में कुछ वाहन भी जले हैं। किसी के हताहत की कोई जानकारी नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: पुलिस स्मृति दिवस परेड के मद्देनजर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
यह भी पढ़ें: Lucknow News: धनतेरस की भीड़ में थमी राजधानी, जाम से जूझते रहे लोग