/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/lucknow-2025-10-18-19-41-54.jpg)
राजधानी की सड़कों कुछ इस तरह जगह जगह लगा रहा जाम।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।धनतेरस के मौके पर राजधानी के बाजारों में रौनक तो खूब दिखी, लेकिन इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। शनिवार को दोपहर बाद से ही खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ और सड़कों पर बेतरतीब पार्क किए जा रहे वाहनों ने ट्रैफिक पुलिस की सभी तैयारियों की पोल खोल दी।अमीनाबाद, चौक, आलमबाग, हजरतगंज, गोमतीनगर, महानगर, सरोजनीनगर, भूतनाथ मार्केट और कैसरबाग जैसे क्षेत्रों में घंटों तक जाम लगा रहा।
पुलिस की धरी रह गई सारी तैयारियां
लोग अपने वाहन लेकर बाजार पहुंचने में जाम में फंस गए। पटरी दुकानदारों ने सड़क किनारे तक दुकानें फैला दीं, वहीं टेंपो और ई-रिक्शा चालकों ने मनमाने ढंग से वाहन रोककर स्थिति को और खराब कर दिया।त्योहार से पहले पुलिस ने ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर विशेष योजनाएं बनाई थीं, लेकिन धरातल पर वे सभी नाकाम साबित हुईं। परिणामस्वरूप पूरे शहर में लोग जाम के झाम में परेशान होते नजर आए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/lucknow-2025-10-18-19-44-36.jpg)
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़
दीपावली से पहले धनतेरस पर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर की बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली। शनिवार दोपहर से बाजारों, माल,कपड़े व मिठाई की दुकानों में खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ रही। वहीं ज्वैलरी की दुकानों पर भी काफी ग्राहक जुटे।
स्वदेशी झालर खूब बिके
बड़ी संख्या में लोगों ने गाड़ी,मोबाइल,अन्य इलेक्ट्रिक सामानों की खरीदारी की। जन सामान्य में धारणा है कि धनतेरस पर खरीदारी करने से सुख- समृद्धि आती है। इसलिए लोग धनतेरस के दिन बर्तन व सोने-चांदी के जेवरात भी खरीदते हैं। नए डिजाइन में एल्युमिनियम तांबे व फूल के बर्तन की खरीदारी भी लोगों ने की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/lucknow-2025-10-18-19-46-01.jpg)
कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद
दीपावली के मद्देनजर लोग स्वदेशी सामान ज्यादा खरीद रहे हैं। स्वदेशी झालरों की बिक्री इस बार बढ़ी है। इसमें घी, तेल, बेसन, सूजी, सफाई और होम केयर प्रोडक्टस, इलेक्ट्रिक दीये, मोमबत्ती, जूस लोग खरीद रहे हैं। कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। नरही बाजार के झालर विक्रेता आनन्द गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रिक झालर खरीदते समय ग्राहक यह पूछ रहे हैं कि स्वदेशी है कि नहीं जबकि पहले लोग नहीं पूछते थे।
लखनऊ के भूतनाथ में लगा जाम, फंसी एंबुलेंस pic.twitter.com/Y6vRjstKpo
— shishir patel (@shishir16958231) October 18, 2025
सुरक्षा के मद्देनजर दुबग्गा पुलिस सतर्क, किया भ्रमण
त्यौहारों के सीजन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना दुबग्गा पुलिस मुस्तैदी से डटी हुई है। धनतेरस व दीपावली पर्व के अवसर पर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव व एसीपी शकील अहमद के निर्देशन में थाना प्रभारी दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त की।
लखनऊ:त्यौहारों के सीजन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना दुबग्गा पुलिस मुस्तैदी से डटी हुई है। pic.twitter.com/urRmigAuj3
— shishir patel (@shishir16958231) October 18, 2025
महिला पुलिसकर्मियों ने राह चलती महिलाओं से संवाद भी किया
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एसआई नेहा वर्मा (मिशन शक्ति इंचार्ज) व एसआई दिव्या सिंह राठौड़ (एंटी रोमियो इंचार्ज) ने पुलिस टीम के साथ जॉगर्स पार्क चौराहा, बाजार क्षेत्र व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने राह चलती महिलाओं से संवाद कर सुरक्षा संबंधी सुझाव भी साझा किए।गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और उन्हें सतर्कता बरतने की हिदायत दी। पुलिस ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।थाना दुबग्गा पुलिस की सक्रियता और क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर निगरानी से लोगों में सुरक्षा की भावना बनी हुई है।
त्योहारों से पहले हजरतगंज पुलिस अलर्ट मोड पर
![]()
Lucknow News: आगामी दीपावली और छठ पूजा पर्व को देखते हुए राजधानी की हजरतगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई। शुक्रवार को एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, एसीपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार और हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। क्षेत्रों में संघन चेकिंग अभियान चलायात्योहारों के दौरान बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने प्रमुख चौराहों, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की जांच के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। |
धनतेरस पर उमड़ा खरीदारों का सैलाब, यूपी में 24 हजार करोड़ की बिक्रीLucknow News: धनतेरस पर उत्तर प्रदेश के बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी देखने को मिली। दिनभर ग्राहकों की भीड़ से बाजारों में रौनक छाई रही। स्वर्ण-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, वस्त्र, उपहार व मिठाई समेत हर सेक्टर में बिक्री के नए आयाम दर्ज हुए। व्यापारिक संगठनों के मुताबिक, इस बार प्रदेशभर में करीब 24,000 करोड़ की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक है। पिछले साल धनतेरस पर लगभग 10,000 करोड़ की अनुमानित बिक्री हुई थी। सोने-चांदी में फिर दिखा भारतीय भरोसाभले ही सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हों, लेकिन धनतेरस पर ग्राहकों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि “सोने का मोह अब भी कायम है।प्रदेशभर के करीब 8000 पंजीकृत और 30 हजार से अधिक अपंजीकृत सर्राफा व्यापारियों ने लगभग 8000 करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के बेचे।ऑल इंडिया जेम्स एंड गोल्डस्मिथ ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी वी.के. महेश्वरी ने बताया कि इस बार हल्के वजन के आभूषण, सिक्के और चांदी के बर्तन सबसे ज्यादा बिके।कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बिक्री की मात्रा भले 40% कम रही, लेकिन कुल मूल्य रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में नया रिकॉर्डत्योहारों की छूट और ऑनलाइन-ऑफलाइन ऑफर्स के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर ने भी बिक्री के नए कीर्तिमान बनाए।यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रीकल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. मेहरोत्रा के अनुसार, इस बार 4000 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद (एसी, टीवी, फ्रिज, मोबाइल आदि) और 2000 करोड़ के इलेक्ट्रिकल आइटम्स जैसे गीजर, पंखे व सजावटी लाइटिंग की बिक्री दर्ज की गई। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी रफ्तार का त्योहारशोरूम्स पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही। वाहन विक्रेताओं के मुताबिक, धनतेरस पर 25,000 दोपहिया और करीब 3000 चारपहिया वाहन बिके। इससे कुल बिक्री का आंकड़ा 1100 करोड़ से अधिक पहुंच गया।ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बताया कि इस बार फाइनेंस स्कीम्स और ईएमआई ऑफर्स के कारण ग्राहकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। फैशन, उपहार और मिठाई बाजारों में भी उत्सव का माहौलत्योहार के मौके पर कपड़ा और रेडीमेड बाजारों में लगभग 2200 करोड़ की बिक्री हुई।वहीं उपहार, डेकोरेशन और ड्राई फ्रूट्स की संयुक्त बिक्री करीब 6000 करोड़ आंकी गई।मिठाई और फूड आइटम्स की बिक्री 1000 करोड़ के पार पहुंची। पारंपरिक मिठाइयों के साथ-साथ ड्राई फ्रूट बेस्ड गिफ्ट बॉक्स की मांग में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया। राजधानी से लेकर कस्बों तक रही चहल-पहललखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, नोएडा और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों में दिनभर भीड़ का आलम रहा।वहीं छोटे जिलों में भी त्योहारी जाम, उत्साह और खरीदारी का उल्लास छाया रहा।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के यूपी प्रमुख पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस बार बाजार में विश्वास लौटा है। उपभोक्ता उत्साह ने महामारी बाद की मंदी को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है। |