/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/lucknow-traffic-diversion-2025-10-19-06-20-30.jpg)
परेड रिहर्सल के चलते डायवर्जन लागू
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ में 21 अक्टूबर को परम्परागत ढंग से पुलिस स्मृति दिवस परेड-2025 का आयोजन किया जाएगा। परेड का फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल आज प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होगा। दोनों दिनों के कार्यक्रम के दौरान सुबह 6 बजे से लेकर परेड समाप्ति तक यातायात व डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सकीय आपात स्थिति, एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस या स्कूली वाहन के लिए प्रतिबंधित मार्ग पर गुजरने की आवश्यकता हो, तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनुमति दी जाएगी।
यातायात व डायवर्जन इस प्रकार से रहेगा
- निशातगंज से आईटी चौराहे की ओर आने वाला यातायात इन्दिरा ओवरब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तिराहे से बांये न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बन्धा रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-छन्नी लाल चौराहे से सेन्ट्रल बैंक तिराहे की ओर आने वाला यातायात सेन्ट्रल बैंक तिराहा से पुलिस लाइन अस्पताल गेट नं0-5, आईटी चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेन्ट्रल बैंक तिराहे से बाये इन्दिरा ओवरब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे निशातगंज या दाहिने न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बन्धा रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-अयोध्या रोड, जी.टी.आई. की ओर से आने वाले कामर्शियल (रोडवेज/सिटी बसें) वाहन बादशाहनगर चौराहे से निशातगंज, आईटी चौराहे की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन बादशाहनगर चौराहे से ओवरब्रिज होते हुये पेपर मिल तिराहा, सुशीला स्मृति वाटिका से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
-सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु या डालीगंज पुल से आने वाला यातायात आई.टी. चौराहे से पुलिस लाइन गेट नं0-05 अयोध्या रोड, निशातगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहे से सीधे या बांये निराला नगर विवेकानन्द ओवरब्रिज, कपूरथला, छन्नीलाल चौराहा होकर अपने गन्वव्य को जा सकेगा।
- निरालानगर चौराहा नं0-4 से निरालानगर मोड़/आईटी चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात निरालानगर चौराहा नं0-4 से बाये होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
-डालीगंज से आने वाली सामान्य यातायात आईटी चौराहा से आईटी मेट्रो स्टेशन की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी- चौराहा से निरालानगर अथवा कपूरथला होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
-नो पार्किंग जोन- प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आईटी चौराहा से रिजर्व पुलिस लाइन (अस्पताल) गेट न0-5 अयोध्या रोड के मध्य किसी भी प्रकार का वाहन नही चलेगा और न ही पार्क होने दिया जायेगा ।