Advertisment

Lucknow News: पुलिस स्मृति दिवस परेड के मद्देनजर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस परेड और 19 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते रिजर्व पुलिस लाइन्स के आसपास यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। निशातगंज, आईटी चौराहा, इन्दिरा ओवरब्रिज, निरालानगर और अयोध्या रोड क्षेत्रों में वाहनों का रूट बदला गया है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic Diversion

परेड रिहर्सल के चलते डायवर्जन लागू

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ में 21 अक्टूबर को परम्परागत ढंग से पुलिस स्मृति दिवस परेड-2025 का आयोजन किया जाएगा। परेड का फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल आज प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होगा। दोनों दिनों के कार्यक्रम के दौरान सुबह 6 बजे से लेकर परेड समाप्ति तक यातायात व डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सकीय आपात स्थिति, एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस या स्कूली वाहन के लिए प्रतिबंधित मार्ग पर गुजरने की आवश्यकता हो, तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनुमति दी जाएगी।

यातायात व डायवर्जन इस प्रकार से रहेगा

- निशातगंज से आईटी चौराहे की ओर आने वाला यातायात इन्दिरा ओवरब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तिराहे से बांये न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बन्धा रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-छन्नी लाल चौराहे से सेन्ट्रल बैंक तिराहे की ओर आने वाला यातायात सेन्ट्रल बैंक तिराहा से पुलिस लाइन अस्पताल गेट नं0-5, आईटी चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेन्ट्रल बैंक तिराहे से बाये इन्दिरा ओवरब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे निशातगंज या दाहिने न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बन्धा रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-अयोध्या रोड, जी.टी.आई. की ओर से आने वाले कामर्शियल (रोडवेज/सिटी बसें) वाहन बादशाहनगर चौराहे से निशातगंज, आईटी चौराहे की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन बादशाहनगर चौराहे से ओवरब्रिज होते हुये पेपर मिल तिराहा, सुशीला स्मृति वाटिका से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Advertisment

-सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु या डालीगंज पुल से आने वाला यातायात आई.टी. चौराहे से पुलिस लाइन गेट नं0-05 अयोध्या रोड, निशातगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहे से सीधे या बांये निराला नगर विवेकानन्द ओवरब्रिज, कपूरथला, छन्नीलाल चौराहा होकर अपने गन्वव्य को जा सकेगा।

- निरालानगर चौराहा नं0-4 से निरालानगर मोड़/आईटी चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात निरालानगर चौराहा नं0-4 से बाये होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

-डालीगंज से आने वाली सामान्य यातायात आईटी चौराहा से आईटी मेट्रो स्टेशन की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी- चौराहा से निरालानगर अथवा कपूरथला होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

Advertisment

-नो पार्किंग जोन- प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आईटी चौराहा से रिजर्व पुलिस लाइन (अस्पताल) गेट न0-5 अयोध्या रोड के मध्य किसी भी प्रकार का वाहन नही चलेगा और न ही पार्क होने दिया जायेगा ।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: मिशन शक्ति 5.0 के तहत 24 घंटे में पॉक्सो आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग से लैंगिक उत्पीड़न व धमकी का था आरोप

यह भी पढ़ें: Encounter : शामली में मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर, 34 आपराधिक मुकदमों में था वांछित

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road Accident:स्कूटी फिसलने से युवक की दर्दनाक मौत, बहन को आफिस छोड़ने के बाद लौट रहा था घर

Lucknow news
Advertisment
Advertisment