Advertisment

Crime News: विदेशी नागरिकों की ई-मेल आईडी पर ब्लास्टिंग करके उनके साथ ठगी करने वाले गैंग का एक सदस्य आगरा से गिरफ्तार

एसटीएफ ने आगरा से विदेशी नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य अमित कुमार ढांडा को गिरफ्तार किया। उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल और कार बरामद हुई। गैंग का संचालन कोलकाता से होता था और ठगी की रकम चीन के खातों के जरिए ट्रांसफर की जाती थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

साइबर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य अमित कुमार ढांडा।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। विदेशी नागरिकों की ई-मेल आईडी पर ब्लास्टिंग (मल्टीपल मेल) कर उनके साथ ठगी करने वाले गैंग का एक सक्रिय सदस्य अमित कुमार ढांडा को आगरा से गिरफ्तार किया गया है। वह हरियाणा के गुड़गांव का निवासी है।

अभियुक्त के कब्जे से एक एप्पल मैक लैपटॉप व अन्य सामान बरामद 

गिरफ्तारी 14 सितंबर की शाम 6:20 बजे थाना जगदीशपुरा क्षेत्र, वायु विहार रोड स्थित फाटक नंबर-8 से हुई। एसटीएफ टीम ने उसके कब्जे से एक एप्पल मैक लैपटॉप, एप्पल मोबाइल, बिना नंबर की इनोवा हाईकोस कार, आधार कार्ड और 500 नकद बरामद किए।

फोन कॉल कर ‘ऐनीडेस्क’ के जरिए कंप्यूटर हैक कर करते हैं ठगी 

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह इरफान मलिक नामक व्यक्ति के साथ मिलकर ठगी करता है। इरफान कोलकाता के पार्क सर्कस क्षेत्र में कॉल सेंटर संचालित करता है, जहां से विदेशी नागरिकों को ई-मेल ब्लास्टिंग की जाती है। इसके बाद उन्हें फोन कॉल कर ‘ऐनीडेस्क’ के जरिए कंप्यूटर हैक कर ठगी की जाती है। 

ठगी की रकम चीन के नागरिकों के खातों में ट्रांसफर कराई जाती थी

ठगी की रकम चीन के नागरिकों के खातों में ट्रांसफर कराई जाती थी। 35% कमीशन काटकर बाकी पैसा हवाला के जरिए अमित तक पहुंचता था, जो आगे इरफान तक जाता था।अमित के खिलाफ इससे पहले भी साइबर क्राइम स्टेशन गुड़गांव, हरियाणा में केस दर्ज है। अब उसके विरुद्ध थाना जगदीशपुरा, आगरा में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime Story : निलंबन का खौफ नहीं, जेल की चिंता नहीं, बेलगाम होती खाकी, जानिये कैसे

यह भी पढ़ें: Crime News: सीतापुर में रिक्रूट्स क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे एडीजी पीएसी, खेलकर बढ़ाया जवानों का मनोबल

यह भी पढ़ें: Crime News: बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment