/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/sitapur-2025-09-15-15-53-13.jpg)
पीएसी परिसर में आयोजित रिक्रूट्स क्रिकेट प्रतियोगिता में अचानक पहुंचे एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष शाखा पीएसी (प्रांतीय आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी) के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में खेल और अतिरिक्त गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीतापुर स्थित द्वितीय वाहिनी परिसर में रिक्रूट्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार के निर्देशन में चल रही थी।
एडीजी ने खेल में प्रतिभाग कर सभी का मनोबल बढ़ाया
रविवार को कार्यक्रम के दौरान अचानक एडीजी पीएसी के पहुंचने से प्रशिक्षु जवानों का उत्साह दोगुना हो गया। उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि स्वयं भी खेल में प्रतिभाग कर सभी का मनोबल बढ़ाया। एडीजी ने रिक्रूट्स को खेलों की अहमियत बताते हुए कहा कि अनुशासन और शारीरिक क्षमता के साथ-साथ खेल भावना भी एक सच्चे सिपाही के व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा है।
परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के बाद एडीजी ने परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, शौचालय, स्नानागार तथा जी+11 और टाइप-4 आवासों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए और सेनानायक को स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक आधुनिक तथा उच्च स्तरीय बनाया जाए।
एडीजी ने ट्रेनिंग सुविधाओं को उत्कृष्ट बनाने पर बल दिया
उन्होंने आउटडोर और इंडोर ट्रेनिंग सुविधाओं को उत्कृष्ट बनाने पर बल दिया ताकि नए रिक्रूट्स को बेहतर माहौल मिल सके। एडीजी की इस पहल से न केवल प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ा बल्कि पुलिस प्रशिक्षण में खेल और अनुशासन के समन्वय को भी नई दिशा मिली।
एडीजी पीएसी डॉ. स्वर्णकार ने रिक्रूट्स संग क्रिकेट खेलकर बढ़ाया हौसला @adgpacup@ADGPacHqLkopic.twitter.com/MpKCuYS6gZ
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 15, 2025
यह भी पढ़ें: Crime News: बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या
यह भी पढ़ें: Crime News:मड़ियांव पुलिस की कार्रवाई, पांच वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
यह एक पढ़ें: Crime News: लखनऊ में 36 घंटे में 71 अपराधी गिरफ्तार, 1313 वाहन चालकों पर कार्रवाई